Trendy Earrings by Honey Rose: परफेक्ट इयररिंग्स के लिए आज एक्ट्रेस हनी रोज़ को फॉलो कर सकती हैं. ये इयररिंग्स आपके साड़ी लुक को परफेक्ट बना देंगे.
17 June, 2025
Trendy Earrings by Honey Rose: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हनी रोज़ बहुत ही खूबसूरत हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक्स बहुत ही कमाल के होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सनी रोज़ का इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं. उनके जैसे इयररिंग्स जब आप अपनी साड़ियों के साथ पहनेंगी तो और खूबसूरत लगेंगी. वैसे इस तरह के इयररिंग्स आप साड़ी के अलावा सूट और लहंगों के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

लेटेस्ट डिजाइन
कट वर्क वाली डायमंड और गोल्ड जूलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप इस तरह की जूलरी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. एक्ट्रेस हनी रोज ने भी अपनी व्हाइट साड़ी के साथ ऐसी ही जूलरी पहनी.

स्टोन इयररिंग
मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज़ का ये लहंगा लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है. उन्होंने अपने गुलाबी रंग के लहंगे को स्टोन वर्क जूलरी के साथ पेयर किया. आप भी उनकी तरह इस तरह के इयररिंग और चोकर पहन सकती हैं.

ऑक्सीडाइज जूलरी
हनी रोज़ गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी सिंपल साड़ी को मैचिंग ब्लाउज, परफेक्ट मेकअप, सिंपल हेयर बन और ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः आपके हर तरह के कपड़ों के साथ मैच करेंगे ये 6 फुटवियर, झटपट पसंद कर लें डिजाइन

रूबी इयररिंग
प्रिंटेड साड़ियां गर्मियों में खूब पसंद की जाती हैं. हनी रोज भी कॉटन प्रिंटेड साड़ी पहनकर मौसम का मज़ा देती दिख रही हैं. उन्होंने इस साड़ी के साथ रूबी इयररिंग पेयर किए.

बिग साइज झुमकी
ब्लैक साड़ी में पूल किनारे बैठीं एक्ट्रेस हनी रोज़ का अंदाज़ देखने लायक था. उन्होंने अपनी प्लेन ब्लैक साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और बिग साइज़ ऑक्सीडाइज झुमकी के साथ स्टाइल किया.

मीनाकारी झुमकी
एक्ट्रेस हनी रोज़ का ये साड़ी लुक देखकर आपको भी मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी की याद आ जाएगी. खैर, उन्होंने इस साड़ी के साथ खूबसूरत मीनाकारी झुमकी पहनी.
यह भी पढ़ेंः सिल्क साड़ियां बढ़ाएंगी आपकी आन, बान और शान; देखें सबसे खूबसूरत 7 डिजाइन