Japan Earthquake: जापान के उत्तर-पूर्व में 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप दर्ज किया गया है. इसकी गहराई 10.7 किलोमीटर थी, जो बहुत खतरनाक है.
12 December, 2025
Japan Earthquake: जापान में फिर एक बार धरती कांपी है. जापान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, देश के उत्तर-पूर्व में 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप दर्ज किया गया है. इसकी गहराई 10.7 किलोमीटर थी, जो बहुत खतरनाक है. भूकंप आने के बाद जापान ने शुक्रवार को सुनामी की एडवाइज़री जारी की। नुकसान और चोटों के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया।
सुनामी की चेतावनी जारी
जापानी मीडिया के मुतबिक, भूकंप के बाद जापान में मौसम एजेंसी ने 1 मीटर तक ऊंची लहरें आने की चेतावनी जारी की है. कई तटीय इलाकों में दोपहर तक लगातार चेतावनी का अलार्म बजा दिया गया है.मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी दी कि 12 दिसंबर की सुबह आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट के पास आए भूकंप के कारण संभावित सुनामी पर आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इससे पहले सोमवार को तेज भूकंप आया था, जिससे जापान को जान-माल का काफी नुकसान झेलना पड़ा.
इस हफ्ते लगातार आए भूकंप
सोमवार को जापान में 7.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया, जिससे प्रशांत महासागर के तटीय इलाके प्रभावित हुए. इसके बाद सुनामी भी आई, जिससे नुकसान हुआ. भूकंप में कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे। मंगलवार को होन्चो शहर में 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप महसूस किया गया। बुधवार को आओमोरी और होक्काइडो में 6.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। अब शुक्रवार को एक और 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. यानी इस पूरे हफ्ते जापान भूकंप की दहशत में रहा.
जापान का मॉनिटरिंग सिस्टम
जापान का भूकंप मॉनिटरिंग सिस्टम बहुत ही मजबूत और फास्ट है. जापान का मॉनिटरिंग एजेंसी भूकंप आने के कुछ सेंकड के अंदर ही भूकंप का सेंटर, रिक्टर स्केल और मैग्नीट्यूड के बारे में सारी जानकारी तुरंत देश भर के सभी टीवी चैनलों पर जारी कर दी जाती है और लोगों को उनके फोन पर वॉर्निंग अलर्ट भेज दिया जाता है. इसके अलावा, अगर सुनामी का खतरा होता है, तो सुनामी की चेतावनी जारी की जाती है और खतरे की सभी जगहों के बारे में नेशनल टीवी पर बताया जाता है. आपातकाल सेवाओं को भी सक्रिय कर दिया जाता है. आपदा के बारे में जानकारी देने के लिए कई इलाकों में लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं. कुल मिलाकर, यह जानकारी साठ सेकंड के अंदर जारी कर दी जाती है ताकि लोग भूकंप के खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर जा सके.
यह भी पढ़ें- जापान में हर साल 1500-2000 बार कांपती है धरती, Ring of Fire में छुपा है झटकों का राज
