Home शिक्षा CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया और आखिरी तारीख

CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया और आखिरी तारीख

by Live Times
0 comment
CUET PG 2026 Registration (1)

CUET PG 2026 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी वेबसाइट आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यहां जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.

14 December, 2025

CUET PG 2026 Registration: ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी वेबसाइट पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. सीयूईटी 2026 का एग्जाम मार्च, 2026 में होगा. इसके जरिए ग्रेजुएट छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय समेत देश के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है.

क्या है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी, 2026 है. एनटीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है, जिसकी आखिरी तारीख 14 जनवरी तक है. सीयूईटी के कैंडिडेट्स 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2026 तक अपने फॉर्म में करेक्शन भी करा सकते हैं. आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर कर रजिस्ट्रेशन सकते हैं. जल्द ही एनटीए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल जारी करेगा, जिसके बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम की तारीखों को पता चल जाएगा. मार्च 2026 में एग्जाम होने की संभावना है, जो ऑफलाइन होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एनटीए की आधिकारिक exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं.

यहां Registration for CUET(PG)-2026 पर क्लिक करें.

यहां अपनी सारी डिटेल भरें. ध्यान रहें कि आपकी सारी जानकारी सही हो.

जरूरी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करें.

फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

योग्यता

जिन छात्रों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पूरी कर ली है या जो अपने फाइनल ईयर में हैं, वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल और एकेडमिक जानकारी के साथ-साथ स्कैन की हुई फ़ोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड की स्कैन कॉपी चाहिए होगी. सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज आपकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट है, इसलिए इसे पहले से ही खोज कर तैयार रखें.

यह भी पढ़ें- नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी! दिल्ली सरकार ने लागू किया फीस रेगुलेशन एक्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?