Home Latest News & Updates भूकंप के झटको से दहला तुर्की, रिएक्टर स्केल पर मापी गई 6.1 की तीव्रता; इमारतें हुईं जमींदोज़

भूकंप के झटको से दहला तुर्की, रिएक्टर स्केल पर मापी गई 6.1 की तीव्रता; इमारतें हुईं जमींदोज़

by Sachin Kumar
0 comment

Turkiye Earthquake : तुर्की में तीन इलाकों में भूकंप आया है और रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है. हालांकि, अभी तक किसी के जान जाने की सूचना सामने नहीं आई है लेकिन 22 लोग घायल हुए हैं.

Turkiye Earthquake : तुर्की में सोमवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए है और इस भूकंप ने तीन बिल्डिंग को जमींदोज़ कर दिया. फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी की हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक 6.1 तीव्रता का यह भूकंप बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में केंद्रित था. स्थानीय समयानुसार रात करीब 11:48 बजे 5.99 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के झटकों को इस्तांबुल और आसपास के बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में महसूस किया गया. वहीं, गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान ढह गई.

22 लोग हुए घायल

गृह मंत्री येरलिकाया ने बताया कि ये इमारतें पहले आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं. साथ ही बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने कहा कि भूकंप की वजह से शारीरिक और मानसिक प्रभावों की वजह से बिल्डिंग से गिर गए और 22 लोग घायल हो गए. सिंदरगी के जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने बताया कि अभी तक अभी तक हमें किसी जान की खबर नहीं मिली है, लेकिन हम घटना पर बराबर नजर बनाकर रखे हुए हैं. हैबरतुर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोग अपने घरों की तरफ लौटने के बाद भी अपने हाउस में नहीं जा रहे हैं. इस दौरान घटना वाले इलाकों में भारी बारिश हो गई और सरकार ने ऐसे लोगों के लिए मस्जिदों, स्कूलों और खेल हॉलों के दरवाजे खोल दिए.

बालिकेसिर के आसपास आते रहते हैं भूकंप

वहीं, अगस्त में सिंदिरगी में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दर्जनों अन्य घायल हुए थे. तब से बालिकेसिर के आसपास के क्षेत्र में छोटे-छोटे भूकंप आते रहे और अपना असर दिखाते रहे हैं. बता दें कि 2023 में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्किये में 53 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी और लाखों इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई थी. इस भूकंप ने तुर्की को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इसी दौरान पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. 2023 में आए भूकंप के वीडियो ने आम लोगों को हिला दिया था और यही वजह थी कि दुनिया भर के देशों ने तुर्की में मदद भिजवाना शुरू कर दिया था. इसी कड़ी में भारत ने भी दवाईयों से लेकर खाद्य पदार्थ की वस्तुओं भिजवाई थीं.

यह भी पढ़ें- ‘मेरे ऊपर लालू की छत्रछाया नहीं’, तेज प्रताप ने राहुल-तेजस्वी पर किया बड़ा वार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?