Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर खूब बढ़िया कमाई कर रही है. ऐसे में फैन्स इसकी ओटीटी रिलीज का भी इंतज़ार कर रहे हैं.
28 October, 2025
Ek Deewane Ki Deewaniyat: दीवाली 2025 सिर्फ रोशनी और पटाखों की नहीं रही, बल्कि बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश की भी गवाह बनी. एक तरफ आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी ‘थम्मा’ और दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’. यानी इस दीवाली ऑडियन्स को प्यार में पागलपन, पावर का घमंड, हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का और दिल टूटने की हाई-ऑक्टेन कहानी देखने को मिली. दोनों ही फिल्मों ने थिएटर्स में खूब तालियां और पैसे बटोरे.

अब घर बैठे आएगा मज़ा
अगर आपने हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ थिएटर में मिस कर दी है, तो इसे घर बैठे देखने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, फिल्म के थिएटर वर्ज़न के ओपनिंग क्रेडिट में ही खुलासा हो चुका था कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स (Netflix) है. यानी ये फिल्म थिएटर्स के बाद सीधे आपकी टीवी स्क्रीन पर यानी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. आमतौर पर थिएट्रिकल रिलीज़ के 6-8 हफ्तों बाद फिल्म का OTT प्रीमियर तय किया जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 2 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, फिल्म के मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने अभी तक फाइनल डेट एनाउंस नहीं की है.
फिल्म की कहानी
फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने विक्रमार्जुन भोंसले का रोल किया है, जो एक पॉवरफुल नेता है. कहानी तब शुरू होती है जब उसका दिल ग्लैमरस और फ्री-स्पिरिटेड सुपरस्टार अदा रणधावा (सोनम बाजवा) पर आ जाता है. फिल्म की स्टोरी धीरे-धीरे रोमांस से ओब्सेशन में बदल जाती है. इश्क के इस खेल में पावर, ईगो, पज़ेशन और दर्द नज़र आता है. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में दिखाया गया है कि प्यार जब दीवानगी में बदल जाता है, तो अंत खूबसूरत नहीं होता. इस इमोशनल रोलर-कोस्टर में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के अलावा शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, आनंद महादेवन और राजेश खेरा जैसे कलाकार भी हैं.

बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
दिलों पर राज करने के साथ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 6 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 1 हफ्ते में ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. हालांकि स्क्रीन के मामले में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ का दबदबा ज्यादा था. मैडॉक यूनिवर्स की इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. खैर, अगर आप भी अपने घर पर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का मज़ा लेना चाहते हैं, तो जल्द ही ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः थिएटर के बाद अब OTT पर आ रही है Kantara Chapter 1, जानिए कब और कहां देख पाएंगे Rishab Shetty की ब्लॉकबस्टर
