Trump-Musk Controversy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बढ़ते विवाद के बीच रूस मध्यस्था करने के लिए सामने आ रहा है.
Trump-Musk Controversy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच बढ़ते विवाद लगातार लोगों के सामने आ रहे हैं. दोनों के बीच लगातार आरोपों का दौर चल रहा है. इस बीच मध्यस्था करने के लिए रूस बेहद बेचान लग रहा है. इस कड़ी में पहले तो रूस ने मस्क को राजनीतिक शरण का ऑफर दिया और अब एलन मस्क के पिता एरॉल मस्क के रूस में होने पर उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है.
रूस की तरफ से आया बयान
ट्रंप और एलन के बीच बढ़ते विवाद के बीच रूस ने चौंकाने वाला बयान दिया था. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अरब एलन रूस में शरण लेना चाहेंगे तो हम इसके लिए तैयार हैं. वहीं, इसके साथ ही रूस की संसद के अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने कहा कि अगर मस्क को जरूरत पड़े, तो रूस उन्हें शरण दे सकता है.
यह भी पढ़ें: BJP के 11 साल पूरे होने पर राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, काम का देंगे ब्योरा
मस्क के पिता ने की पुतिन की तारीफ
आपको बता दें कि इस समय एलन मस्क के पिता एरॉल मस्क रूस में मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की जमकर तारीफ की है. एरॉल ने कहा कि पुतिन बेहद प्रभावकारी व्यक्ति हैं. उन्होंने साबित किया है कि वह बेहद इंप्रेसिव हैं. वहीं, पुतिन को लेकर जब एरॉल से सवाल किया गया था कि अगर वह रूसी राष्ट्रपति से मिलने पर क्या सवाल पूछने चाहेंगे? इस पर एरॉल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह अभी ऐसे जगह पर हैं कि वह पुतिन से सवाल पूछ सकें लेकिन रूस में बीते कुछ सालों में जिंदगी काफी बेहतर हुई है और ऐसा अच्छे नेतृत्व की वजह से हुआ है. हालांकि, वह पुतिन से पूछना चाहते हैं कि अच्छी लीडरशिप कैसे की जाए. इसके क्या गुण हैं जिसे सीख सकते हैं.
एलन और ट्रंप के बिगड़ते रिश्ते पर दिया बयान
इतना ही नहीं एरॉल मस्क ने एलन मस्क और ट्रंप के बिगड़ते रिश्तों को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच बीते कुछ समय से काफी तनाव था जिसकी वजह से ऐसी स्थिति बन गई. उन्होंने आगे कहा कि दोनों के बीच की लड़ाई को पति और पत्नी के झगड़े की तरह बताया है कहा कि दोनों जल्द ही सुलह कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: India Schedule: इंडियन टीम के शेड्यूल में BCCI ने किया बदलाव, मुकाबले का बदला वैन्यू; जानें डीटेल