Bihar Politics: जब से RJD के मुखिया लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को घर और पार्टी से बाहर निकाला है तब से लेकर तेज सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Bihar Politics: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस तस्वीर में वह दीवार पर बनी लालू यादव की तस्वीर को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. उसके साथ ही उन्होंने इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि अंधेरा जितना गहरा होगा सुबह उतनी ही नजदीक होगी. उनके इस पोस्ट से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
विवादों में हैं तेजप्रताप यादव

यहां आपको बता दें कि कुछ समय पहले तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ कथित रूप से अपने रिश्ते की बात का खुलासा किया था जिसकी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर जानकारी दी थी जिसके बाद से ही लालू यादव की बेटे के साथ मतभेद चल रहा है. इस पोस्ट के बाद से लालू यादव ने उन्हें घर और पार्टी से निकाल दिया था. पोस्ट में उन्होंने ये खुलासा किया था कि वो अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें:BJP के 11 साल पूरे होने पर राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, काम का देंगे ब्योरा
इसके पहले भी किया है पोस्ट

इसके पहले भी तेजप्रताप यादव ने 7 जून को एक्स पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि सच के रास्ते पर चलने वाले व्यक्ति की हमेशा जीत होती है. हमें हमेशा सच के रास्ते पर चलना चाहिए. सच का रास्ता कठिन जरूर होता है लेकिन जीत हमेशा जीत की होती है. उदाहरण देते हुए कहा कि राजा हरीश चंद्र ने सच का रास्ता चुना था जिसकी वजह से उनकी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा से प्राप्त किया. पाडवों ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था.
यह भी पढ़ें: Musk-Trump : ट्रंप और मस्क के बीच आया रूस, दिया शरण का ऑफर; अब पिता कर रहे हैं तारीफ