Nigeria Air Strike: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकवादियों के खिलाफ कई जानलेवा हवाई हमले किए हैं.
26 December, 2025
Nigeria Air Strike: अमेरिका ने गुरुवार को नाइजीरिया ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकवादियों के खिलाफ कई जानलेवा हवाई हमले किए हैं. ट्रंप ने आरोप लगाया कि आतंकवादी समूह इस क्षेत्र में ईसाइयों को निशाना बना रहा था और उनकी हत्या कर रहा था. इसलिए आज रात, मेरे निर्देश पर अमेरिका ने उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में ISIS आतंकवादियों को निशाना बनाया. उन्होंने तंज करते हुए कहा- आतंकवादियों को मेरी क्रिसमस.”
‘ईसाइयों का कत्लेआम कर रहे थे आंतकवादी’
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा “आज रात, मेरे निर्देश पर यूनाइटेड स्टेट्स ने नॉर्थ-वेस्ट नाइजीरिया में ISIS के आतंकवादियों पर एक शक्तिशाली और जानलेवा हमला किया, जो मुख्य रूप से मासूम ईसाइयों को निशाना बना रहे थे और बेरहमी से मार रहे थे. मैंने पहले ही इन आतंकवादियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम बंद नहीं किया, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और आज रात ऐसा ही हुआ. युद्ध विभाग ने कई सटीक हमले किए, जैसा कि सिर्फ़ यूनाइटेड स्टेट्स ही कर सकता है. मेरे नेतृत्व में, हमारा देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को पनपने नहीं देगा. भगवान हमारी सेना को आशीर्वाद दे और सभी को मैरी क्रिसमस, मरे हुए आतंकवादी को भी. अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम जारी रखा तो ऐसे और भी बहुत से आतंकवादी मारे जाएंगे.”
"Tonight, at my direction as Commander in Chief, the United States launched a powerful and deadly strike against ISIS Terrorist Scum in Northwest Nigeria, who have been targeting and viciously killing, primarily, innocent Christians…" – President Donald J. Trump pic.twitter.com/AUUmTMABSs
— The White House (@WhiteHouse) December 26, 2025
लेफ्ट पर साधा निशाना
ट्रंप ने आगे लिखा “सभी को मेरी क्रिसमस, जिसमें वे रेडिकल लेफ्ट के घटिया लोग भी शामिल हैं जो हमारे देश को बर्बाद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बुरी तरह फेल हो रहे हैं. अब हमारे पास खुली सीमाएं नहीं हैं, महिलाओं के खेलों में पुरुष नहीं हैं, सबके लिए ट्रांसजेंडर नहीं हैं या कमजोर कानून व्यवस्था नहीं है. हमारे पास जो है, वह है रिकॉर्ड स्टॉक मार्केट और 401K, दशकों में सबसे कम अपराध दर, कोई महंगाई नहीं, और कल, 4.3 GDP, जो उम्मीद से दो पॉइंट बेहतर है. टैरिफ ने हमें खरबों डॉलर की ग्रोथ और खुशहाली दी है, और अब तक की सबसे मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा दी है. हमारा फिर से सम्मान हो रहा है. भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दे!!!
आंतकवादी हमलों से त्रस्त नाइजीरिया
बता दें नाइजीरिया सालों से बोको हराम और ISIS जैसे आंतकवादी संगठनों के हमलों का सामना कर रहा है. गुरुवार को भी मैदुगुरी में एक मस्जिद में धमाका हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अमेरिका ने हाल ही में इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम एक्ट के तहत नाइजीरिया को “खास चिंता वाला देश” घोषित किया है. नवंबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने पेंटागन को ईसाइयों के खिलाफ उत्पीड़न के दावों के बाद संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना बनाने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- नाइजीरिया में शाम की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 5 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल
