Nigeria Mosque Blast: नाइजीरिया के मैदुगुरी में बुधवार शाम को एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस को यह एक आत्मघाती हमला लगता है.
25 December, 2025
Nigeria Mosque Blast: नाइजीरिया के मैदुगुरी में बीते बुधवार को शाम की नमाज के दौरान एक बम धमाका हुआ. इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है और 35 से ज्यादा लोग घायल है. धमाके से पूरे नाइजीरिया में दहशत फैल गई है. पुलिस को यह एक आत्मघाती हमला होने की आशंका है. लेकिन मलेशियाई नेता बाबकुरा कोलो का कहना है कि यह एक संदिग्ध बम धमाका हो सकता है. अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मैदुगुरी में लंबे समय से चल रही हिंसा
गवाहों के मुताबिक, धमाका गम्बोरू मार्केट इलाके में एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद के अंदर हुआ, जहां शाम के समय बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. शाम को अचानक हुए हमले से लोगों में दहशत फैल गई और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मैदुगुरी बोर्नो राज्य की राजधानी है, जो जिहादी ग्रुप बोको हराम और उसके अलग हुए गुट, इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस द्वारा लंबे समय से चल रही हिंसा का केंद्र रहा है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2009 से अब तक कई हज़ार लोग मारे गए हैं और लाखों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं.

आत्मघाती हमला होने की आशंका
बोर्नो राज्य पुलिस कमांड के प्रवक्ता नाहूम डासो ने कहा, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना एक आत्मघाती बमबारी हो सकती है, क्योंकि एक संदिग्ध आत्मघाती जैकेट के टुकड़े बरामद हुए हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, जबकि सटीक कारण और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.” डासो ने बताया कि पुलिस इलाके में दूसरे बमों की तलाश में तलाशी अभियान चला रही है.
बोको हराम पर हमले का आरोप
किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आत्मघाती हमलावरों के इस्तेमाल का आरोप बोको हराम पर लगाया गया है, जो एक इस्लामी आतंकवादी समूह है. बोको हराम ने पहले भी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में ऐसे कई हमलों की जिम्मेदारी ली है. विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में इस समूह द्वारा आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल कम हुआ है, लेकिन उसके पास अभी भी ऐसे हमले करने की क्षमता है. जुलाई 2024 में, बोर्नो में एक शादी समारोह में तीन तरफा आत्मघाती हमला हुआ था, इसलिए आतंकवादी समूह द्वारा इस तरीके के फिर से इस्तेमाल की आशंका को बढ़ा दिया था.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में ट्रक और बस की भीषण टक्कर, आग लगने से 9 लोगों की जलकर मौत
