Home मनोरंजन Kartik Aaryan-Ananya Panday की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग से जागा बॉक्स ऑफिस

Kartik Aaryan-Ananya Panday की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग से जागा बॉक्स ऑफिस

by Preeti Pal
0 comment
Kartik Aaryan-Ananya Panday की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग से जागा बॉक्स ऑफिस

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आज रिलीज़ हो चुकी है.

25 December, 2025

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज़ से पहले नेशनल चेन पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 80,000 टिकट बेचकर ओपनिंग के लिए ठीक-ठाक रकम इकट्ठा कर ली है. एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि ऑडियन्स के बीच फिल्म को लेकर एक खास एक्साइटमेंट बनी हुई है.

छुट्टी का फायदा

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई है, जिसका फायदा इसे मिल सकता है. छुट्टी का दिन होने की वजह से फैमिली ऑडियंस और यंग कपल्स के सिनेमाघरों तक पहुंचने की उम्मीद ज्यादा रहती है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग 5 से 8 करोड़ रुपये के बीच रहने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है. अगर वीकेंड पर ऑडियन्स का रिएक्शन पॉजिटिव रहा, तो ये आंकड़ा और अच्छा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः तैयार हो गई New Year की बिंज लिस्ट, अलग-अलग OTT पर आ रही हैं 6 नई फिल्में और वेब सीरीज

Ranveer Singh
Ranveer Singh

धुरंधर से सामना

हालांकि, फिल्म के सामने चैलेंजे भी कम नहीं हैं. बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और जेम्स कैमरून की मेगा फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. इन दोनों फिल्मों ने क्रिसमस वीकेंड के लिए बड़ी संख्या में शोज़ अपने नाम कर लिए हैं, जिससे ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए स्क्रीन्स लिमिटेड हो गई हैं. यही वजह है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्षमता पर थोड़ा प्रेशर बनता भी दिख रहा है.

जॉनर के लिए मुश्किल

पिछले कुछ सालों में रोमांटिक कॉमेडी जॉनर को ऑडियन्स खींचने में मुश्किलें आई हैं. पोस्ट-पैंडेमिक दौर में इस जॉनर की कई फिल्में उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाईं. हालांकि, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने भले ही अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन वो भी लंबे टाइम तक थिएटर्स में टिक नहीं पाई थी. ऐसे में ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए सबसे बड़ा फैक्टर वर्ड ऑफ माउथ यानी ऑडियन्स के रिएक्शन होंगे.

कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री

अगर फिल्म की कहानी, म्यूज़िक और कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आती है, तो ओपनिंग वीकेंड के बाद इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. साथ ही न्यू ईयर तक का फेस्टिव पीरियड इसे बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का अच्छा मौका दे सकता है. यानी हल्के-फुल्के रोमांस, मज़ेदार डायलॉग्स और फेस्टिव मूड के साथ ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ चुकी है. अब देखना ये है कि फिल्म दिल जीतने में कितनी कामयाब रहती है.

यह भी पढ़ेंः 2025 में इन फिल्मों ने दिखाया अपना दम, लिस्ट में शामिल है Dhurandhar से लेकर The Diplomat का नाम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?