Home अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान के पंजाब में बॉयलर फैक्ट्री में धमाका, 15 मजदूरों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के पंजाब में बॉयलर फैक्ट्री में धमाका, 15 मजदूरों की मौत, कई घायल

by Live Times
0 comment
Pakistan Boiler Factory Explosion

Pakistan Boiler Factory Explosion: पाकिस्तान के पंजाब में आज सुबह बॉयलर फैक्ट्री में धमाका हो गया, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई है.

21 November, 2025

Pakistan Boiler Factory Explosion: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, एक अधिकारी ने यहां बताया. यह घटना सुबह पंजाब के फैसलाबाद जिले में हुई, जो लाहौर से करीब 130 km दूर है. फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने बताया कि मलिकपुर इलाके में आज सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में जोरदार धमाक हुआ, जिसकी वजह से एक बिल्डिंग समेत आस-पास के स्ट्रक्चर गिर गए.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

अनवर ने कहा, “अब तक, रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 15 शव निकाले गए हैं और सात घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.” कमिश्नर ने कहा, “डर है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं. रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में लगी हुई हैं. जिले की पूरी मशीनरी रेस्क्यू के काम में लगी हुई है.”

पंजाब सीएम के निर्देश

पंजाब के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल डॉ. उस्मान अनवर ने निर्देश दिया कि रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी मदद दी जाए. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर धमाके की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और हमदर्दी जताई और फैसलाबाद कमिश्नर से घटना के बारे में डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है.

दबाव बढ़ने के कारण हुआ ब्लास्ट

ब्लास्ट की शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉयलर का दबाव बढ़ने के कारण ब्लास्ट हुआ होगा. पुराने बॉयलर की अनदेखी और रखरखाव की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत गिर गई और उसके नीचे कई मजदूर दब गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- कोयला माफिया पर ED का एक्शन, झारखंड-बंगाल में 40 ठिकानों पर रेड, नोटो की गड्डिया-सोना बरामद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?