Punjab Police: दिल्ली विस्फोट के बाद सक्रिय पुलिस ने पंजाब में पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Punjab Police: दिल्ली विस्फोट के बाद सक्रिय पुलिस ने पंजाब में पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब की लुधियाना पुलिस ने गुरुवार को ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ गोलीबारी भी हुई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए.लुधियाना के पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों को हैंड ग्रेनेड इकट्ठा करके कुछ तय की गई जगहों पर फेंकने का जिम्मा मिला हुआ था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन संदिग्धों की घेराबंदी की और मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहले दिन कुछ आतंकी हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए थे. लुधियाना पुलिस ने बताया कि उन्हें एक बड़ी सफलता मिली है.
आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध
पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित आतंकी गिरोह का खुलासा किया है. जांच में यह भी पता चला है कि इस मॉड्यूल के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध हैं. घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. अभी जांच चल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन लोगों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से क्या-क्या संबंध थे. लुधियाना पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पहले एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें पंजाब, हरियाणा और बिहार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. लुधियाना पुलिस ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक आरोपी का संबंध पवन नाम के व्यक्ति से है, जो हैरी का भाई है. हैरी वही व्यक्ति है जिसने मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो चीनी हैंड ग्रेनेड, पांच आधुनिक पिस्तौल बरामद
पुलिस ने बताया कि कुल मिलाकर आरोपियों के पास से दो चीनी 86P हैंड ग्रेनेड, पांच आधुनिक पिस्तौल और 40 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मॉड्यूल के हर सदस्य को अलग-अलग काम दिया गया था और पाकिस्तान का एक हैंडलर उन्हें वर्चुअल नंबर से कॉल करता था. गोलीबारी में घायल हुए दो आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि उनके हैंडलर ने इन दोनों से कहा था कि एक खास जगह पर ग्रेनेड का लेन-देन होगा और उसे इकट्ठा करने के बाद उसे तय जगहों पर फेंकना था ताकि लोग हताहत हों. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को हैंड ग्रेनेड देने थे, उन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. उन्होंने कहा कि हमने एक जाल बिछाया था. जब पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. कुछ गोलियां पुलिस की गाड़ी पर भी लगीं. लुधियाना पुलिस कमिश्नर के अनुसार, पुलिस ने पहले हवा में फायर किया. इसके बाद हुई जवाबी फायरिंग में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली विस्फोट मामले में एजेंसियों की जांच जारी! घटना के पास खड़ी गाड़ियों का लगाया पता
