ED Raid in Jharkhand and West Bengal: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कोयला माफिया पर एक्शन लेते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल के 40 ठिकानों पर रेड की है.
21 November, 2025
ED Raid in Jharkhand and West Bengal: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कोयला माफिया पर एक्शन लेते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल के 40 ठिकानों पर रेड की है. अधिकारियों ने बताया कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई रेड में 40 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें फेडरल जांच एजेंसी के लगभग 100 अधिकारी और स्टाफ शामिल थे.
गहने और कैश जब्त
सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्स की टीमों ने ED टीमों को सिक्योरिटी दी, जिन्होंने टोल कलेक्शन बूथ और चेक पोस्ट के अलावा घरों और ऑफिस की भी तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के नियमों के तहत की जा रही है. ED ने आज पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला माफिया के खिलाफ 40 जगहों पर कोऑर्डिनेटेड मनी लॉन्ड्रिंग सर्च के दौरान झारखंड से सोने के गहने और कैश जब्त किए. तस्वीरों में 500-500 के कई गड्डियां दिख रही हैं.
झारखंड में 18 जगहों पर छापेमारी
झारखंड में, एजेंसी कोयला चोरी और स्मगलिंग से जुड़ी जांच के तहत करीब 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल बी सिंह और अमर मंडल नाम की कंपनियों की जगहों पर छापेमारी की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कुल मिलाकर बड़ी कोयला चोरी शामिल है, जिससे सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. इससे पहले भी कई बार ईडी की रेड के लिए पहुंची थी, लेकिन रास्ते में ही भारी संख्या में लोग उन्हें परेशान करने आ जाते थे. इस बार ईडी ने पूरी प्लानिंग करके रेड को अंजाम दिया.
VIDEO | Dhanbad, Jharkhand: ED conducts raids at 18 locations related to coal businessmen LB Singh and Kumbhnath Singh in connection with ongoing probe into the alleged coal scam.#JharkhandNews #CoalScam
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/HiB4J06wRF
कोलकाता में 24 ठिकानों पर रेड
अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में, कोयले की कथित गैर-कानूनी माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज की जांच के तहत दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में लगभग 24 जगहों को कवर किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों के ठिकनों रेड की जा रही है, उनमें नरेंद्र खरका, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल, चिन्मयी मंडल, राजकोषोर यादव और अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Adani Group ने बेचा AWL में बचा हुआ हिस्सा, विलमार इंटरनेशनल के पास होगी कमान
