Home Latest News & Updates फिलीपींस में शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, 69 की मौत, सैकड़ों घर और दुकानें जमींदोज, बचाव में उतरी सेना

फिलीपींस में शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, 69 की मौत, सैकड़ों घर और दुकानें जमींदोज, बचाव में उतरी सेना

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Earthquake in Philippines

Earthquake in Philippines: मध्य फिलीपींस प्रांत में मंगलवार रात आए शक्तिशाली भूकंप में 69 लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. भूकंप ने बोगो शहर और सेबू प्रांत में भारी तबाही मचाई.

Earthquake in Philippines: मध्य फिलीपींस प्रांत में मंगलवार रात आए शक्तिशाली भूकंप में 69 लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. भूकंप ने बोगो शहर और सेबू प्रांत में भारी तबाही मचाई. सैकड़ों घर, कई नाइट क्लब और व्यापारिक प्रतिष्ठान जमींदोज हो गए. बुधवार को बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे रहे. हालात को देखते हुए फिलीपींस सरकार ने सेना, पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया है. सेना बैकहो और खोजी कुत्तों की मदद से बुधवार को घर-घर जाकर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र बोगो से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. बोगो सेबू प्रांत का एक तटीय शहर है जिसकी आबादी लगभग 90,000 है. अधिकारियों के अनुसार, बोगो में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश और क्षतिग्रस्त पुलों व सड़कों के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है. नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो IV ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि बचाव अभियान जारी है. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने या उसकी चपेट में आने की खबरें हैं.

सुनामी की भी चेतावनी

एलेजांद्रो ने कहा कि फिलीपींस सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि चल रहे त्वरित क्षति आकलन के आधार पर विदेशी सरकारों से मदद ली जाए या नहीं. बोगो शहर के आपदा-शमन अधिकारी रेक्स यगोट ने बुधवार तड़के बताया कि भूस्खलन और पत्थरों से प्रभावित एक पहाड़ी गांव में आना-जाना मुश्किल है. एक अन्य आपदा-शमन अधिकारी ग्लेन उर्सल ने बताया कि कुछ जीवित बचे लोगों को पहाड़ी गांव से अस्पताल लाया गया है. मेडेलिन और सैन रेमीगियो शहरों में भी मौत हुई है. जहां तीन तटरक्षक कर्मियों, एक अग्निशमनकर्मी और एक बच्चे की अलग-अलग दीवारों के ढहने और गिरते मलबे से मौत हो गई. यह भूकंप मध्य क्षेत्र को तबाह करने वाले सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था. भूकंप उस समय आया जब लोग सो रहे थे या घर पर थे. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने थोड़े समय के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों को 1 मीटर तक की संभावित लहरों के कारण सेबू और पास के लेयटे और बिलिरन प्रांतों के तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी.

भूकंप के बाद 600 से ज़्यादा झटके

सेबू और अन्य प्रांत अभी भी उस उष्णकटिबंधीय तूफ़ान से उबर रहे थे जिसने शुक्रवार को मध्य क्षेत्र को तबाह कर दिया था. इस तूफ़ान में कम से कम 27 लोग मारे गए थे. पूरे शहरों और कस्बों की बिजली गुल हो गई थी और हज़ारों लोगों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा था. भूकंप प्रभावित शहरों और कस्बों में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं. इमारतों की सुरक्षा की जांच की जा रही है. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ़ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के निदेशक टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि मंगलवार रात के भूकंप के बाद 600 से ज़्यादा झटके महसूस किए गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि बारिश से भीगे पहाड़ किसी बड़े भूकंप में भूस्खलन और भूस्खलन के लिए ज़्यादा संवेदनशील होते हैं. बैकोलकोल ने कहा कि यह लोगों के लिए वाकई बहुत दर्दनाक था. वे पहले तूफ़ान से तबाह हुए और फिर भूकंप से दहल गए. दुनिया के सबसे ज़्यादा आपदा प्रभावित देशों में से एक, फ़िलीपींस, प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंपीय क्षेत्रों के एक हिस्से पर स्थित होने के कारण अक्सर भूकंपों और ज्वालामुखी विस्फोटों की चपेट में आता है.

ये भी पढ़ेंः USA में हो गया शटडाउन? बिना सैलेरी के करना होगा काम; जानें किस-किस पर पड़ सकता है असर?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?