Shahrukh Khan host Filmfare: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 17 साल बाद फिल्मफेयर के मंच पर वापसी न सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए खास है.
01 October, 2025
Shahrukh Khan host Filmfare: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर अपनी हाजिर जवाबी और चार्मिंग अंदाज़ से ऑडियन्स को अपना दीवाना बनाने वाले हैं. दरअसल, किंग खान पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को होसट करने की तैयारी में हैं. ये मौका और भी खास है क्योंकि उनके साथ मनीष पॉल और करण जौहर जैसे एंटरटेनर भी मंच पर रंग जमाएंगे.

शाहरुख की वापसी
फिल्मफेयर ने मंगलवार शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये बड़ी खबर शेयर की. उन्होंने पोस्ट में लिखा-द सुपरस्टार, द आइकन… तैयार हो जाइए क्योंकि शाहरुख खान आ रहे हैं. 70वें फिल्म फेयर को होस्ट करने. ये शो 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक्का एरेना में होगा. फैन्स के लिए ये खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि शाहरुख ने आखिरी बार साल 2008 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट किया था. उस वक्त उन्होंने सैफ अली खान, करण जौहर और विद्या बालन के साथ स्टेज शेयर किया था.
यह भी पढ़ेंः अब Netflix पर होगी Hrithik Roshan और Jr NTR की जंग, जानें OTT पर कब रिलीज होगी War 2
पुराने दिनों की याद
शाहरुख खान और सैफ अली की जोड़ी साल 2003 और 2004 में फिल्मफेयर के मंच पर छा गई थी. दोनों की कॉमिट टाइमिंग, ह्यूमर, फिल्मों पर मज़ाकिया कमेंट्स और बॉलीवुड स्टार्स पर जोक्स आज भी लोगों को याद हैं. यही वजह है कि फैन्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार भी किंग खान अपने अंदाज़ में स्टेज पर मस्ती और मज़ाक से लोगों को एंटरटेन करेंगे.

गुजरात में पहली बार
70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अहमदाबाद के कांकड़िया लेक स्थित एक्का एरेना में होगा. ये गुजरात में होने वाला पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड्स है. इसके लिए गुजरात टूरिज्म और वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक एमओयू साइन हुआ था. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
नॉमिनेशन में लापता लेडीज
इस साल के फिल्मफेयर में किरण राव की लापता लेडीज ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है. वहीं, एक्शन ड्रामा मूवी किल 15 नॉमिनेशंस के साथ दूसरे नंबर पर है. ऐसे में 11 अक्टूबर की रात सितारों से सजी शाम में कौन-कौन अवॉर्ड अपने नाम करेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

शाहरुख खान के यादगार पल
साल 2003 और 2004 में सैफ अली खान के साथ शाहरुख खान की हिट होस्टिंग जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई. दोनों की कॉमिक टाइमिंग और मज़ाकिया स्किट्स आज भी फैंस को याद हैं. फिर साल 2007 में किंग खान ने फिल्मफेयर को करण जौहर के साथ होस्टि किया. वहीं, साल 2008 में शाहरुख, विद्या बालन और सैफ अली खान ने स्टेज शेयर किया और लोगों को खूब हंसाया.
