Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइल हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में 13 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा रूसी मिसाइलों के हमले में करीब 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चला आ रहा है. कई बार दोनों देशों के बीच शांति के प्रयासों के बावजूद भी जंग के हालात थम नहीं रहे हैं. इस बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक और जोरदार हमला बोला है. जानकारी के मुताबिक पुतिन की आर्मी कीव पर हर 6 सेकेंड के भीतर एक मिसाइल दागी है. जिसमें अबतक कुल 10 से से ज्यादा मिसाइलें कीव पर छोड़ी गई हैं. इससे यूक्रेन की राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है.
13 बार कीव में महसूस हुए भूकंप के झटके
गौर करने वाली बात है कि रूसी मिसाइल हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में 13 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा रूसी मिसाइलों के हमले में करीब 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. कीव इंडिपेंडेंट ने रिपोर्ट किया कि रुस की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. इस हमले से पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप से पुतिन ने फोन पर बातचीत भी की थी.
कीव में जहरीली हो रही हवा
कीव की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीव में जहरीली हवा महसूस की गई है. लोग ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारी पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर रुस ने इस हमले में किस हथियार का इस्तेमाल किया है. वहीं रसियन मीडिया ने दावा किया है कि ये पहली बार है जब कीव पर इतने बड़े स्तर पर हमला नहीं किया गया था. इस हमले के बाद कीव में आग की ऊंची लपटें भी उठती देखी गई.
ये भी पढ़ें..मात्र 15 लाख की आबादी, अमीरी हैरान करने वाली, कैसे इतना रईस बना त्रिनिदाद एंड टोबैगो?