America News : सेना ने न्यू मैक्सिको और पश्चिमी टेक्सास में कई सारी चेतावनियां लगाई हैं जिसको कमांडर के अधिकार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. साथ ही मैक्सिको में सेना ने कई सारे सीमा प्रवर्तन किए हैं.
America News : अमेरिका में सीमा से पार से शरणार्थी भारी संख्या में आते हैं और इसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने चुनाव में मुद्दा भी बनाते रहे हैं. इससे पहले के कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको सीमा पर एक बड़ी दीवार लगाने के लिए भी विचार किया था और इस पर तेजी से काम करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. इसी कड़ी में अमेरिकी सेना ने इंग्लिश और स्पेनिश में लगाए गए नारंगी नो-एंट्री संकेत न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में बिखरे हुए हैं और एक सीमा पर दीवार खिंचने के लिए प्याज के खेतों और सूखे खेतों को काटती हुई झाड़ियों और युक्का पेड़ों के बीच उगने वाली लंबी घास के गुच्छों से होकर गुजरती है.
मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई तेज
वहीं, सेना ने न्यू मैक्सिको और पश्चिमी टेक्सास में कई सारी चेतावनियां लगाई हैं जिसको कमांडर के अधिकार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. मैक्सिको में सेना ने कई सारे सीमा प्रवर्तन किए हैं. इस कदम के साथ ही सीमा के लंबे हिस्से के पास सैन्य ठिकाने कड़ी निगरानी बनाकर रखे हुए हैं. अमेरिकी सैनिकों को देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोगों को हिरासत में लेने का अधिकार मिल गया है. यह सारा कार्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पदभार ग्रहण करने के पहले दिन घोषित सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल के अधिकार के तहत किया जाता है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर एक बाड़ लगाने का प्लान तैयार किया गया. इसके साथ ही मानव तस्करी नेटवर्क और क्रूर ड्रग कार्टेल के खिलाफ व्यापक लड़ाई को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है.
एक हिस्से को करेंगे कवर
बताया जा रहा है कि सीमा के पास बढ़ती सैन्य संख्या को एक अदालत में भी चुनौती दी जा रही है, नागरिक अधिकार अधिवक्ताओं, मानवीय सहायता समूहों और बाहरी उत्साही लोगों द्वारा इसकी आलोचना की गई है. वहीं, लापता प्रवासियों की खोज और बचाव समूह की नेता एबी कारपेंटर ने कहा कि रेगिस्तान के उन हिस्सों में लोगों की पहुंच को रोका जा रहा है जहां पर प्रवासियों की मृत्यु दर में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि और मौतें हुई हों, लेकिन हमें नहीं पता है. इसके अलावा रक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते ही टेक्सास की रियो ग्रांडे घाटी में एक अतिरिक्त 250 मील का क्षेत्र जोड़ा और एरिजोना के युमा के पास एक और क्षेत्र बनाने की योजना बनाई है. संयुक्त रूप से ये क्षेत्र मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा के लगभग एक-तिहाई हिस्से को कवर करेंगे.
यह भी पढ़ें- मात्र 15 लाख की आबादी, अमीरी हैरान करने वाली, कैसे इतना रईस बना त्रिनिदाद एंड टोबैगो?