Russia-Ukraine War: यूक्रेन में इस क्षेत्र के गवर्नर वियाचेस्लाव चौस ने बताया कि रूस के ड्रोन हमले में छह लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रूस यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्यस्थता के प्रयास कर चुके हैं लेकिन सभी प्रयास विफल नजर आए हैं. कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की थी. इसके ठीक बाद यूक्रेन के ऊपर रूस का भयानक हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि रुस के प्रिलुकी शहर पर गुरुवार रात हुए भीषण ड्रोन हमले में एक वर्षीय बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
शाहेद रेंज के 6 ड्रोन से किया गया हमला
यूक्रेन में इस क्षेत्र के गवर्नर वियाचेस्लाव चौस ने बताया कि रूस के ड्रोन हमले में छह लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके मुताबिक गुरुवार सुबह शाहेद रेंज के 6 ड्रोन के जरिए प्रिलुकी के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया. इस हमले में स्थानीय भवनों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. एरिया चीफ ओलेह सिनीहुबोव ने इसके कुछ घंटों बाद टेलीग्राम पर जानकारी दी कि रूसी हमले में करीब 17 लोग घायल हुए हैं जिनमें बच्चे, एक गर्भवती महिला और 93 साल की एक बुजुर्ग महिला की भी जान चली गई.
ट्रंप की बातचीत भी नहीं आई काम
जानकारी के मुताबिक शाहेद रेंज के ड्रोन के जरिए रूस ने ये हमला किया. जिसमें स्लोबिदस्की जिले के दो अपार्टमेंट्स को निशाना बनाया गया. हमने के बाद अपार्टमेंट्स में आग लग गई और कई वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन लोगों के मन में सवाल ये है कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद बड़े-बड़े दावे किए थे कि वो युद्ध को शांत करवा देंगे. उसके बाद भी दोनों देशों के बीच हालात सामान्य क्यों नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें..ट्रंप के बिल पर एलन मस्क आग बबूला, ‘KILL THE BILL’ के लगाए नारे, समर्थकों से की अपील
