Ukraine-Russia War : रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर हमले तेज कर दिए. रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी इलाकों में जमकर मिसाइल से हमले किए और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई.
Ukraine-Russia War : रूस और यूक्रेन युद्ध चौथे साल में प्रवेश करने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस ने शुक्रवार की रात में यूक्रेन के कई रिहायशी और ऊर्जा इलाकों पर जमकर मिसाइलों से हमले किए. इन हमलों में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दक्षिणी रूस में यूक्रेन के एक हमले में तीन लोग मारे गए और घरों को भारी नुकसान पहुंचा. बताया जा रहा है कि राजधानी कीव के कुछ हिस्सों में पानी, बिजली और हीटिंग बंद हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कीव के पूर्वी जिले द्निप्रोव्स्की में एक 9 मंजिला रिहायशी इमारत में बड़ी आग फैलती हुई दिखाई दे रही है. मेयर विटाली कित्शके ने कहा कि द्निप्रोव्स्की में दो मारे गए और 5 घायल हो गए.
एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचा नुकसान
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख टिमोर तकाचेंको के मुताबिक, कीव के पश्चिमी स्व्यातोशिनी जिले में एक गैर-रिहायशी इमारत पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. वहीं, यूक्रेन के एनर्जी मंत्रालय ने भी कहा कि एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी तक ये नहीं बताया कि कितना नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि ओडेसा इलाके में एनर्जी और पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर रूस के हमले में दो बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रूस के दक्षिणी रोस्तोव इलाके में रात भर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले में तीन लोगों मारे गए और 8 घायल हो गए. गवर्नर यूरी स्लूसर ने मंगलवार को एक ऑनलाइन में बयान में कहा कि ये मौत यूक्रेन को बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं हुई है.
116 ड्रोन ब्लैक सी मार गिराए
स्लूसर ने कहा कि हमले में घरों, मल्टीस्टोरी रेजिडेंशियल ब्लॉक और पेंट शॉप को नुकसान हुआ. रूसी एयर डिफेंस ने रात भर रूस के अलग-अलग इलाकों और कब्जे वाले क्रीमिया के ऊपर 249 यूक्रेनी ड्रोन पूरी तरह से तबाह कर दिए गए. रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने यह भी दावा किया कि 116 ड्रोन ब्लैक सी के ऊपर मार गिराए गए. ये हमले रविवार को जिनेवा में यूएस और यूक्रेनी रिप्रेजेंटेटिव के बीच यूएस-रूस की मध्यस्थता वाले शांति प्लान पर बातचीत के बाद हुए. इसके अलावा ट्रंप प्रशासन के यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने के बाद आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल मंगलवार को अबू धाबी में रूसी अधिकारियों के साथ कई घंटों तक मुलाकात की. साथ ही यूएस अधिकारी ने संवेदनशील बातचीत पर चर्चा करने के लिए नाम न बताने की शर्त पर बात की.
यह भी पढ़ें- क्या US प्रतिबंधों का भारत पर पड़ेगा असर? रूसी क्रूड ऑयल में आएगी गिरावट, जानें पूरा मामला
