Home International Russia-Ukraine War: कब होगा युद्ध खत्म? रूस ने फिर किया यूक्रेन पर हमला; 9 मरे और दर्जनों लोग घायल

Russia-Ukraine War: कब होगा युद्ध खत्म? रूस ने फिर किया यूक्रेन पर हमला; 9 मरे और दर्जनों लोग घायल

by Sachin Kumar
0 comment
Russian attacks on Ukraine kill 9 injure dozen

Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 85 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में बिला त्सेरकवा शहर में एक और व्यक्ति की मौत हो गई और वहां पर 8 लोग घायल हो गए हैं.

Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी भी घातक हमले जारी हैं. रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और अभी भी लगातार हमला कर रहा है. इसी कड़ी में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. वहीं, मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव और अग्निशमन के कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रविवार की देर रात चेर्निहिव क्षेत्र में रूसी कम दूरी के ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कीव के आसपास दिखा मिसाइलों का कहर

यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 85 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में बिला त्सेरकवा शहर में एक और व्यक्ति की मौत हो गई और वहां पर 8 लोग घायल हो गए हैं. यह हमला रूस की तरफ से संयुक्त हमले के बाद किया गया है जिसमें उस वक्त 28 लोगों की मौत हो गई थी और 23 लोग इमारत में मार दिए गए थे. इस दौरान मिसाइल के सीधे हमले से पूरी इमारत ढह गई थी. रूसी हमले को लेकर राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा था कि यह युद्ध में सबसे बड़ी बमबारी है. इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि सोमवार की सुबह ड्रोन और मिसाइलों ने कीव के कई जिलों में रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और खेल के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था.

23 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि शेवचेनकिव्स्की जिले में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और एक गर्भवती महिला समेत दस अन्य लोगों को पास की ऊंची इमारत से बचाया गया, जिन्हें विस्फोट में भारी नुकसान बचा लिया गया था. विस्फोट में वाहनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में कुल 352 विस्फोटक ड्रोन और नकली हथियार दागे थे. रूस ने 11 बैलिस्टिक मिसाइल और पांच क्रूज मिसाइल भी दागी. बयान में आगे कहा गया कि वायु रक्षा ने 339 ड्रोन और 15 मिसाइलों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था. इसी बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके वायु सेना ने सोमवार तक 23 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराया गया है.

यह भी पढ़ें- क्या ईरान में सत्ता परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप? केरमानशाह में IDF ने किया हमला

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00