Home Top News हादी की हत्या में 17 लोगों को बनाया आरोपी, बांग्लादेश पुलिस बोली- अवामी लीग इसकी जिम्मेदार

हादी की हत्या में 17 लोगों को बनाया आरोपी, बांग्लादेश पुलिस बोली- अवामी लीग इसकी जिम्मेदार

by Sachin Kumar
0 comment
Sharif Osman Hadi Murder

Sharif Osman Hadi Murder : शरीफ उस्मान हादी के बेबाक बयान की वजह से अवामी लीग की छात्र विंग और उससे जुड़े संगठनों के नेता काफी नाराज थे. यही वजह है कि उस संगठन पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया है.

Sharif Osman Hadi Murder : बांग्लादेश की सियासत को हिला देने वाली शरीफ उस्मान हादी की हत्या पर चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें करीब 17 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. इसी बीच बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को कहा कि स्टूडेंट यूनियन के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या राजनीतिक बदले और अवामी लीग के कहने पर हुई थी. साथ ही पुलिस ने इस हत्या के मामले में 17 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. वहीं, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) की डिटेक्टिव ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर मोहम्मद शफीकुल इस्लाम ने कहा कि सार्वजनिक रैलियों और सोशल मीडिया के जरिए हादी ने अब बैन हो चुकी अवामी लीग और छात्र लीग की पिछली गतिविधियों की काफी आलोचना की थी.

2024 के प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आए

शरीफ उस्मान हादी के बेबाक बयान की वजह से अवामी लीग की छात्र विंग और उससे जुड़े संगठनों के नेता काफी नाराज थे. DMP ने 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए इस्लाम ने ढाका में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि आरोपियों की राजनीतिक पहचान और पीड़ित के पिछले राजनीतिक बयानों को देखते हुए पता चला कि हादी की हत्या राजनीतिक बदले की वजह से गोली मारकर की गई थी. वहीं, इंकलाब मंचों के प्रवक्ता हादी जुलाई-अगस्त 2024 के बड़े विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुए थे, जिसके कारण हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. उन्हें 12 दिसंबर को ढाका में एक चुनावी अभियान के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी.

अभी तक हो चुकी है 12 लोगों की गिरफ्तारी

इस्लाम ने कहा कि कथित शूटर फैसल करीम मसूद सीधे तौर पर छात्र लीग से जुड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि एक और तैजुल इस्लाम चौधरी बप्पी ने कथित तौर पर संदिग्ध आलमगीर शेख को हत्या के बाद भागने में मदद की थी. अभी तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने सचिवालय में कानून-व्यवस्था पर सलाहकार परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया था कि हादी हत्याकांड में फाइनल चार्जशीट 7 जनवरी को दाखिल की जाएगी. हालांकि, पुलिस ने ढाका में इंकलाब मंच के विरोध प्रदर्शनों के बीच एक दिन पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी, जो इस हत्या के लिए न्याय की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें- ईरान में प्रदर्शनकारियों पर खामेनेई सेना का एक्शन! 35 लोगों की मौत; 1200 लोगों को हिरासत में लिया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?