अगर टेक कंपनी ने ऐसा नहीं किया तो वे उसके उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था.
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत में टिम कुक को अपना प्लांट नहीं लगाना चाहिए. लेकिन अगर कुक ऐसा करते हैं तो बिना टैरिफ के अमेरिका में वह अपने उत्पाद नहीं बेच पाएंगे. ट्रंप की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उन्होंने अमेरिकी परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ओवल ऑफिस में कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा,”टिम कुक के साथ मेरी सहमति थी कि वह ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वो संयंत्र लगाने या बनाने के लिए भारत जा रहे हैं. मैंने कहा कि भारत जाना ठीक है, लेकिन आप टैरिफ के बिना यहां बिक्री नहीं करेंगे और यही तरीका है.
अमेरिका में ही एप्पल आईफोन के निर्माण की जताई उम्मीद
ट्रंप ने कहा कि अगर वे एप्पल को अमेरिका में बेचने जा रहे हैं, तो मैं चाहता हूं कि इसे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में बनाया जाए. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि अमेरिका में ही एप्पल आईफोन का निर्माण होगा, भारत या किसी और जगह पर नहीं. उन्होंने धमकी दी कि अगर टेक कंपनी ने ऐसा नहीं किया तो वे उसके उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. अभी पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने मध्य पूर्व की अपनी यात्रा के दौरान दोहा में कहा था कि उन्होंने एप्पल के सीईओ से कहा था कि वे भारत में आईफोन न बनाएं. टिम कुक अमेरिका में अपने फोन का उत्पादन करें.
ट्रंप ने टिम कुक के साथ दिया दोस्ती का हवाला
ट्रंप ने कहा था कि मैंने उससे कहा, टिम, तुम मेरे दोस्त हो. मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा काम किया. तुम 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर लेकर यहां आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में संयंत्र लगाने जा रहे हो. ट्रंप ने कुक को सलाह दी कि वह भारत में निर्माण न करें. भारत में व्यापार करना बहुत कठिन है. क्योंकि भारत में दुनिया का सबसे ज्यादा टैरिफ है. भारत में सामान बेचना बहुत मुश्किल है. भारत ने हमें एक डील की पेशकश की है, जहां वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं.
एप्पल कंपनी चीन से भारत आने पर कर रही विचार
इस महीने की शुरुआत में कुक ने दूसरी तिमाही 2025 आय सम्मेलन कॉल में कहा था कि आज एप्पल पर लागू मौजूदा टैरिफ उत्पाद के मूल देश पर आधारित हैं. कुक ने कहा था, “जून तिमाही के लिए हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन का मूल देश भारत होगा और अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी आईपैड, मैक, एप्पल घड़ी और एयरपॉड उत्पादों का मूल देश वियतनाम होगा. बता दें कि टिम कुक के नेतृत्व वाली एप्पल कंपनी आईफोन विनिर्माण को चीन से भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप का टैरिफ बम, EU से आयात पर 50% और विदेशी स्मार्टफोन्स पर 25% टैक्स की चेतावनी, बढ़ी ग्लोबल टेंशन