Mukul Dev Passes Away: मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टेलीविजन धारावाहिक ‘मुमकिन’ से की थी, जिसमें उन्होंने विजय पांडे का किरदार निभाया था.
Mukul Dev Passes Away: बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. यह दुखद घटना शुक्रवार, 23 मई 2025 की रात को दिल्ली में हुई. मुकुल देव, जो सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आए थे, लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में पिछले 8-10 दिनों से भर्ती थे. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
धारावाहिक ‘मुमकिन’ से की थी करियर की शुरुआत
मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टेलीविजन धारावाहिक ‘मुमकिन’ से की थी, जिसमें उन्होंने विजय पांडे का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘घरवाली उपरवाली’, ‘कस्सीश’, ‘सश्श्श… फिर कोई है’, और ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया. उनकी पहली फिल्म ‘दस्तक’ (1996) थी, जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ स्क्रीन साझा की थी. इसके अलावा, उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘यमला पगला दीवाना’, और ‘जय हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता.
कई भाषाओं की फिल्मों में बिखेरा अभिनय का जादू
मुकुल देव ने न केवल हिंदी सिनेमा में, बल्कि पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा. उनके पिता हरि देव, जो दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त थे, ने उनकी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला और उन्हें अफगान संस्कृति से परिचित कराया. मुकुल को पश्तो और फारसी भाषा में भी महारत हासिल थी. उनके भाई और अभिनेता राहुल देव ने बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे.
करीबी दोस्तों और फैंस ने जताया शोक
उनके करीबी दोस्त और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “RIP”. साथ ही, उनके ‘सन ऑफ सरदार’ के सह-कलाकार विंदू दारा सिंह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “माता-पिता के निधन के बाद मुकुल ने खुद को सबसे अलग कर लिया था. उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.”
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त की और लिखा, “मुकुल मेरे लिए एक भाई की तरह थे. उनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करता हूं.”
ये भी पढ़ें..Bhool Chuk Maaf Collection : ‘भूल चूक माफ’ की धीमी शुरुआत, आते ही तोड़ा ये रिकॉर्ड; बड़ी फिल्मों से टक्कर