Trump Meeting With Xi-Jinping: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेता ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की है.
Trump Meeting With Xi-Jinping: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ मुलाकात कर बैठक की. इसके बाद से एशियाई शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि ट्रंप ने कहा कि बैठक अद्भुत थी और इसमें कई मुद्दों का समाधान हुआ, लेकिन निवेशक संशय में दिखे. इस दौरान अमेरिकी वायदा बाजार स्थिर रहे. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने शी जिनपिंग से हाथ मिलाया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि लंबे समय तक हमारे बीच शानदार संबंध बने रहेंगे और आपका हमारे साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारी मुलाकात बहुत सफल होगी.
बाजार में दर्ज की गई गिरावट
इस दौरान बैंक ऑफ जापान द्वारा अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने के बाद टोक्यो का निक्केई 225 सूचकांक पहले नीचे उछला और फिर 0.1 प्रतिशत से भी कम की बढ़त के साथ 51,333.51 पर पहुंच गया. वहीं, चीनी बाजारों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत गिरकर 26,298.64 पर क्लोज हुआ. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.3 प्रतिशत गिरकर 4,006.60 पर बंद हुआ.
कोस्पी सूचकांक में दिखी बढ़त
दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक पहली बार 4,000 अंक के पार पहुंच गया, जो 0.1 प्रतिशत बढ़कर 4,084.91 पर कारोबार करते दिखा. इससे पहले दिन में वाशिंगटन और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की खबरों के बाद इसमें 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी. मजबूत कॉर्पोरेट आय ने टेक, ऑटो और जहाज निर्माण कंपनियों के शेयरों को भी बढ़ावा दिया.
यह भी पढ़ें: ASEAN समिट में पहुंचे जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात; वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
चीन के इन सूचकांक में भी आई बढ़त
वहीं, चीनी बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.8 प्रतिशत बढ़कर 26,555.36 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.1 प्रतिशत से भी कम बढ़कर 4,017.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. हांगकांग मौद्रिक प्राधिकरण (HKMA) ने गुरुवार को अपनी आधार दर 25 आधार अंकों की कटौती करके 4.25 प्रतिशत कर दी.
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप का एलान
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि वे चीनी उत्पादों पर औसत टैरिफ 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत कर रहे हैं, जो 6 साल में चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ उनकी पहली आमने-सामने की बैठक के तुरंत बाद प्रभावी होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन दुर्लभ मृदा और उससे जुड़ी तकनीकों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपनी नीति को एक साल के लिए स्थगित कर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस समझौते को आगे बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: फिर ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, लगातार बदलते दिख रहे हैं सुर; सीजफायर का फिर जिक्र
