Trump On Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2साल से जारी इजरायस- हमास के जंग को शांत करवा दिया है, लेकिन एक बार फिर उन्होंने हमास को चेतावनी दी है.
Trump On Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच 2 साल से जारी जंग फिलहाल थम गई है. यहां पर गाजा शांति समझौते का पहला चरण जारी कर दिया गया है लेकिन बावजूद इसके कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर सहमति नहीं बनी है. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से हमस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हमास को अपने हथियार छोड़ना होगा नहीं तो अमेरिका कार्रवाई करेगा. ट्रंप ने यह बात मिस्र में हुए गाजा शांति सम्मेलन के बाद कही है.
हमास तक पहुंचाया संदेश
इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हमास तक अपने संदेश को पहुंचा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हमास हथियार छोड़ेंगे. अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे और यह जल्दी शायद हिंसक तरीके से होगा, लेकिन वो हथियार छोड़ेंगे. मैंने हमास से बात की और कहा कि आप हथियार छोड़ेंगे ना? और उन्होंने कहा कि हां सर हम हथियार छोड़ देंगे.
कई मुद्दों पर सहमति नहीं
गौर करने वाली बात यह है कि भले ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता पर सहमति बन गई है लेकिन हमास के निरस्त्रीकरण, गाजा के शासन और फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने जैसे जटिल मुद्दे अब भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अब तक नहीं मिला है. ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि गाजा समझौता फिलहाल जंग को रोकने का अस्थायी उपाय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश; CEO पिचाई ने किया एलान
शांति समझौते की शर्तें
अमेरिका की मध्यस्थता के चलते इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार को युद्धविराम लागू किया गया था. समझौते की शर्तों की माने तो हमास ने 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया है. वहीं, सोमवार को दिन हमास ने केवल 4 मृत बंधकों के अवशेष सौंपे थे. युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति समझौते की 20 सूत्रीय योजना में हमास का निरस्त्रीकरण एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो एक बार फिर गाजा में जंग जैसे हालात नजर आ सकते हैं.
कब शुरू हुई थी जंग?
बता दें कि हमास और इजरायल के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी. इस दौरान हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों को मार डाला था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की थी जिसमें 67,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मोदी-ट्रंप के बीच ये कैसी दोस्ती…’, मुनीर की तारीफ होने पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना
