Trump on Venezuela Oil: ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे वेनेजुएला से 50 मिलियन बैरल तेल अमेरिका पहुंचाएंगे और पैसे का इस्तेमार अमेरिका और वेनेजुएला, दोनों की भलाई के लिए किया जाएगा.
7 January, 2026
Trump on Venezuela Oil: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कैद करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपने असली मकसद पर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे वेनेजुएला से 50 मिलियन बैरल तेल अमेरिका पहुंचाएंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर कहा है कि वेनेजुएला में “अंतरिम अधिकारी” अमेरिका को बाजार कीमत पर 30 मिलियन से 50 मिलियन बैरल “उच्च गुणवत्ता वाला” तेल देंगे.
किसे होगा फायदा
ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वेनेजुएला के अंतरिम अधिकारी अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई क्वालिटी तेल सौंपेंगे. यह तेल मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा और उस पैसे को मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कंट्रोल करूंगा, ताकि यह पक्का हो सके कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के फायदे के लिए किया जाए! मैंने एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट से इस प्लान को तुरंत लागू करने के लिए कहा है. इसे स्टोरेज जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा. बताा दें, व्हाइट हाउस शुक्रवार को वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनी के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में एक बैठक आयोजित कर रहा है, जिसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.

कितने रुपए की हुई डील
अगर अमेरिका एक बैरल तेल लगभग $56 में खरीदता है, तो ट्रंप के प्लान के हिसाब से वेनेजुएला के तेल की कीमत लगभग $2.8 बिलियन होगी. US एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, अमेरिका हर दिन औसतन लगभग 20 मिलियन बैरल तेल और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है, इसलिए वेनेजुएला से मिलने वाला तेल लगभग ढाई दिन की सप्लाई के बराबर होगा. बता दें, वेनेजुएला के पास पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा तेल भंडाल है और यह हर दिन 1 मिलियन बैरल तेल उत्पादन करता है.
क्या चाहते हैं ट्रंप
इससे पहले मंगलवार को, वेनेजुएला के अधिकारियों ने मादुरो छापे में मरने वालों की संख्या की घोषणा की और बाताय कि इस ऑपरेशन में 24 वेनेजुएला के सैनिक मारे गए हैं. ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन अब वेनेजुएला की नीति चलाएगा. अमेरिका अब देश के नेताओं पर दबाव डाल रहा है कि वे अपने विशाल तेल भंडार को अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के लिए खोलें. जबकि देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति, डेल्सी रोड्रिगेज ने ट्रंप को चेतावनी दी थी कि अगर वह सही काम नहीं करती हैं और वेनेजुएला को एक ऐसे देश में नहीं बदलती हैं जो अमेरिकी हितों के अनुरूप हो, तो उन्हें मादुरो से भी बदतर परिणाम भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-वेनेजुएला के बाद ट्रंप के निशाने पर ये देश, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देशों ने जताया कड़ा विरोध
