Home Top News क्या है गोल्ड कार्ड जिसके लिए देने होंगे 5 मिलियन डॉलर, ट्रंप ने किया बड़ा एलान; जानें पूरी डिटेल

क्या है गोल्ड कार्ड जिसके लिए देने होंगे 5 मिलियन डॉलर, ट्रंप ने किया बड़ा एलान; जानें पूरी डिटेल

by Live Times
0 comment
Gold Card In US : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 मिलियन डॉलर के गोल्ड कार्ड योजना की घोषणा की जो अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता देने का रास्ता तैयार करेगा.

Gold Card In US : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 मिलियन डॉलर के गोल्ड कार्ड योजना की घोषणा की है जो अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता देने का रास्ता तैयार करेगा.

Gold Card In US : इस समय पूरी दुनिया की नजर अमेरिका पर टिकी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह लगातार चौकानें वाले फैसले ले रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह जल्द ही गोल्ड कार्ड योडना शुरू करने वाले हैं. इस कार्ड की शुरुआत ग्रीन कार्ड के तर्ज पर की जाएगी. इससे अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का मौका भी मिलेगा. ओवल ऑफिस में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर होगी और यह आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य लाभ भी प्रदान करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना की शुरुआत दो हफ्ते में हो जाएगी.

कब से शुरू होगी ये योजना?

यहां बता दें कि इस योजना की शुरुआत अगले 2 हफ्ते में होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रशासन को संसद से किसी प्रकार की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस योजना को कैसे लागू किया जाएगा. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या इस गोल्ड कार्ड के जरिए रूस के दौलतमंद अरबपति भी अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकते हैं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संभावित रूप से. मैं कुछ रूसी अरबपतियों को जानता हूं, जो बहुत अच्छे हैं. मुझे लगता है कि वे गोल्ड कार्ड का इस्तमाल जरूर करेंगे.  

EB-5 की लेगा जगह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि यह गोल्ड कार्ड पहल मौजूदा EB-5 कार्यक्रम की जगह ले सकता है. EB-5 कार्यक्रम के तहत प्रवासी निवेशक अमेरिकी व्यवसायों में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करते थे. वाणिज्य सचिव लुटनिक ने बताया कि ‘गोल्ड कार्ड’ के लिए धन सीधे अमेरिकी सरकार को जाएगा और EB-5 कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाएगा.

कैसे मिलेगा गोल्ड कार्ड ?

यहां बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस योजना के तहत अमीर लोग गोल्ड कार्ड खरीदकर अमेरिका में आएंगे. वे सफल और संपन्न होंगे, और इससे न केवल देश को टैक्स के रूप में आय प्राप्त होगी, बल्कि वे रोजगार भी अर्जित कर सकेंगे. हालांकि, इस कार्यक्रम को कैसे लागू किया जाएगा, इस पर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के मौके पर उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; नारों के साथ शिव की आराधना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?