Earrings for Weddings: आज हम आपके लिए खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लाए हैं. आप इन्हें अपने सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं.
01 July, 2025
Earrings for Weddings: खूबसूरत और ट्रेंडी इयररिंग्स अब काफी डिमांड में रहते हैं. अच्छे इयररिंग आपके किसी भी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन वाले इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप इन्हें अपने सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पहनेंगी तो आपको परफेक्ट और एलिगेंट लुक मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी शॉपिंग का प्लान बना रही हैं, तो पहले ये कलेक्शन देख लें.

स्टोन इयररिंग
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रिंटेड साटन साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. स्लीक बालों में गुलाब के फूल और स्टोन इयररिंग्स ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.

डायमंड स्टड
दीपिका पादुकोण का कान्स लुक काफी वायरल हुआ था. उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया. खूबसूरत पर्ल नेकलेस और डायमंड स्टड्स के साथ दीपिका ने इस साड़ी को स्टाइल किया.

कुंदन झुमकी
ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी में जान्हवी कपूर का लुक देखने लायक है. इस रॉयल ब्लू कलर की साडी को उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. स्लीक हेयर बन और कुंदन झुमकी ने जान्हवी का रूप और निखारा.
यह भी पढ़ेंः लाल सूट के साथ खूब जचेंगे ये कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे, आप भी स्टाइल करके दिखाएं अपने लटके झटके

ऑक्सीडाइज झुमकी
आलिया भट्ट की तरह आप भी गर्मियों में इस तरह की लाइटवेट साड़ियां पहन सकती हैं. उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया. ऑक्सीडाइज झुमकी और रिंग के साथ आलिया ने अपनी साड़ी को स्टाइल किया.

मीनाकारी झुमकी
कंगना रनौत भी ऑरेंज कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने हैवी हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना. खूबसूरत चोकर हार और मीनाकारी झुमकी ने कंगना के लुक को रॉयल टच दिया.

चांदबाली
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये पिंक साड़ी लुक किसी का भी दिल जीत सकता है. उन्होंने स्ट्रेपलेस ब्लाउज के साथ अपने साड़ी लुक को बोल्ड बनाया. खूबसूरत चांदबाली और मैचिंग हार के साथ आलिया ने अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः मॉनसून में स्टाइल की बारिश कर रहीं हैं Shweta Tiwari, आप भी ट्राई करें उनकी जैसी ड्रेसेस