QUAD’s Stand on Pahalgam Attack: पहलगाम हमला अब केवल भारत का मुद्दा नहीं रहा. QUAD का यह कड़ा संदेश बताता है कि दुनिया अब आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में बोल रही है.
QUAD’s Stand on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर अब क्वाड (QUAD) देशों अमेरिका, जापान, और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा सख्त बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान की साजिशें दुनिया के सामने बेनकाब हो गई हैं. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी. अब क्वाड ने साफ कहा है, आतंकी हमले के गुनहगारों, उनके मददगारों और फंडिंग करने वालों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
क्वाड का ऐतिहासिक रुख, ‘अब कोई बच नहीं पाएगा’
वॉशिंगटन में हुई विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में QUAD ने यह स्पष्ट किया कि वो हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं, चाहे वो सीमा पार से हो या किसी अन्य स्वरूप में. बयान में हमले में मारे गए लोगों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की गई और हमलावरों को पकड़ने में संयुक्त प्रयासों की बात कही गई. ये सिर्फ चेतावनी नहीं, आने वाली कार्रवाई की गूंज है.

“हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं. हम चाहते हैं कि इसके जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को इस जांच में पूरा सहयोग देना चाहिए.” क्वाड विदेश मंत्रियों का संयुक्त बयान.
सीमा पार आतंकवाद पर सीधा इशारा; पाकिस्तान की खुली पोल
क्वाड ने सीमा पार से आतंकवाद की बात करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालिया खुफिया रिपोर्ट्स में भी संकेत दिए गए थे कि ISI और आतंकी संगठनों के गठजोड़ के चलते ये हमला हुआ था. ऐसे में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का यह बयान पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक झटका साबित हो सकता है.
भारत को मिली अंतरराष्ट्रीय समर्थन की ताकत
भारत ने क्वाड के इस सख्त रुख का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये बयान भारत की आतंकवाद विरोधी नीति की वैधता और वैश्विक समर्थन को दर्शाता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम पाकिस्तान के लिए आने वाले दिनों में कूटनीतिक अलगाव और अंतरराष्ट्रीय दबाव का कारण बन सकता है. पाकिस्तान जैसे देशों को अब या तो नीति बदलनी होगी, या अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ने के लिए तैयार रहना होगा.
क्या बोले शहबाज और आसिम मुनीर?
इस पर अब तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन इस बयान ने इस्लामाबाद में खलबली मचा दी है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान जल्द ही “डैमेज कंट्रोल” की कोशिश कर सकता है.
यह भी पढ़ें: सावन से पहले निपटा लें ये 5 काम, वरना करनी पड़ेगी लंबी प्रतीक्षा; शिवभक्ति के माह में वर्जित हैं ये कार्य!