Home Entertainment Best Web Series : सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज आपके दिल और दिमाग को खोलकर रख देंगे, जानें क्या है नाम?

Best Web Series : सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज आपके दिल और दिमाग को खोलकर रख देंगे, जानें क्या है नाम?

by Live Times
0 comment
Best Web Series

Best Web Series : अगर आप भी अपनी बोरिंग लाइफ से थक चुके हैं और कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो सच्ची घटना पर आधारित है.

Best Web Series : आप अपने डेली वर्क से बोर हो चुके हैं और अपने लिए टाइम निकालना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आए है जो आपके दिमाग को पूरी तरह से खोल देगी. अगर आपको क्राइम ड्रामा पसंद है तो साल 2023 में आई इस वेब सीरीज ने बेस्ट फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी जीता था. इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं और ये सच्ची घटना पर आधारित है. आइए जानते हैं इस सीरीज का नाम.

क्या है इस वेब सीरीज का नाम?

इस सीरीज का नाम है स्कूप. इस सीरीज को साल 2023 में रिलीज किया गया था और इसे बेस्ट फिल्म फेयर का अवॉर्ड भी मिला था. इसमें करिश्मा तन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस सीरीज में पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें:Sunjay Kapur Death : Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हुआ निधन, ये है मौत की वजह

क्या होता है स्कूप का मतलब?

स्कूप का मतलब होता है न्यूज-कवरेज या एक्सक्लूसिव खबर है. किसी न्यूज को समाचार संगठन की ओर से किसी स्पेशल टॉपिक पर सबसे पहले दिखाना जिनके बारे में किसी और अन्य संगठन को खबर न हो.

क्या है स्कूप की कहानी?

Netflix पर मौजूद इस वेब सीरीज की कहानी पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब Behind The Bars In Byculla: My Days in Prison पर बेस्ड है. इसकी शुरुआत साल 2011 में होती है जब क्राइम जर्नलिस्ट ज्योतिर्मोय डे की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर जिग्ना वोरा को जेल में भेजा गया था. जिग्ना तब एशियन एज नाम के अखबार की डिप्टी ब्यूरो चीफ थीं. जिग्ना पर आरोप था कि उनकी ज्योतिर्मोय डे के साथ आपसी रंजिश थी जिसके चलते उन्होंने छोटा राजन गैंग को कुछ जानकारियां देकर ज्योतिर्मोय की हत्या करवा दी थी. स्कूप की कहानी इस घटना पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: Best Movies For College Life : क्या आप भी अपने कॉलेज लाइफ को कर रहे हैं मिस तो ये फिल्में…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00