Action on Pooja Pal: पूजा पाल ने बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सरकार की नीतियों से महिलाओं को न्याय मिला.
Action on Pooja Pal: सदन में CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) के खिलाफ सख्त एक्शन ले लिया. अखिलेश को योगी की तारीफ नागवार लगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी विधायक पूजा पाल को तारीफ के कुछ घंटे बाद ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी (Yogi) की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयागराज में उनकी नीतियों ने महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित किया और उन्होंने अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिन पर उन्होंने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया जब किसी और ने नहीं सुनी. हालांकि कुछ ही घंटों के भीतर पार्टी ने पूजा पाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता का आरोप
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हस्ताक्षरित और 14 अगस्त 2025 को जारी एक आधिकारिक निष्कासन पत्र में उनकी “पार्टी विरोधी गतिविधियों” और “गंभीर अनुशासनहीनता” को उनके निष्कासन का कारण बताया गया. अपने निष्कासन के बाद पूजा पाल ने कहा कि शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की बात नहीं सुन पाए जो मुझसे भी ज़्यादा चिंतित थीं. लेकिन मैं उनकी आवाज़ हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें उन माताओं और बहनों के लिए बोलने के लिए चुना गया था जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया था और मुख्यमंत्री ने अतीक अहमद से प्रभावित सभी लोगों को न्याय दिलाया था, न कि केवल उन्हें. मैं यह पहले दिन से कह रही हूं, जब मैं पार्टी में थी. मैं बाद में विधायक बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला थी, एक पत्नी थी. हम अपने साथ हुई घटना को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. वे PDA की बात करते हैं. मैं भी एक पिछड़े समुदाय से हूं. मैं परेशान थी. मेरे पति की दिनदहाड़े हत्या के बाद मैं अपने घर से बाहर निकली. मैं एक नई-नवेली दुल्हन थी और घर पर कोई नहीं था. उनकी टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के भीतर तीखी प्रतिक्रिया हुई.
जब किसी ने नहीं सुनी तो योगी ने सुनीः पूजा
मुख्य सचेतक कमाल अख्तर ने उनके बयान को निजी मामला बताया. समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. अतीक अहमद 2005 में अपने पति और पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का आरोपी था. उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान बोलते हुए पूजा पाल ने अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया. समाजवादी पार्टी की विधायक ने कहा कि हर कोई जानता है कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की. मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी. उन्होंने प्रयागराज में मेरे जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को सजा दिलाई. उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा राज्य मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देख रहा है. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया.
जनवरी 2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या
मालूम हो कि बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की जनवरी 2005 में पूजा पाल से शादी के नौ दिन बाद ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.उन्होंने इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में अहमद के भाई अशरफ अहमद को हराया था.अहमद और अशरफ को बाद में एक अलग मामले में दोषी ठहराया गया और अप्रैल 2023 में पुलिस हिरासत में उनकी हत्या हो गई. मालूम हो कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. रात लगभग 10:36 बजे पुलिस सुरक्षा में मीडिया से बात करते समय खुद को पत्रकार बताकर आए तीन हमलावरों ने नज़दीक से गोलियां चला दीं. कुल मिलाकर लगभग 20 गोलियां चलाई गईं, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हत्याएं उसी दिन हुईं जिस दिन अतीक अहमद के बेटे असद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया था. असद वकील उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी था.
ये भी पढ़ेंः हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ! योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय गर्व और देशभक्ति का दिया संदेश
