Neckline Designs for Kurta: अपने सिंपल कुर्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए आप उनकी नेकलाइन को डिफरेंट लुक दे सकती हैं. यहां देखें नए पैटर्न.
21 June, 2025
Neckline Designs for Kurta: सिंपल और नॉर्मल कुर्ते को स्टाइलिश बनाने का सबसे आसान तरीका है, उसकी नेकलाइन अच्छी तरह से डिजाइन करवाई जाए. ऐसे में अपने सूट के गले पर कॉलर नेकलाइन से लेकर लेस डिजाइन बनवा सकती हैं. इस तरह के ट्रेंडी और स्टाइलिश नेक डिजाइन आपके सूट का पूरा लुक बदल सकते हैं. यानी सूट स्टिच करवाने से पहले इस कलेक्शन पर नज़र डाल लें.

कॉलर स्टाइल
कॉलर वाले कुर्ता सेट काफी फॉर्मल लुक देते हैं. आप अपने डेली ऑफिस वियर कलेक्शन में इस तरह के कॉलर वाले कॉटन कुर्ता सेट्स को शामिल कर सकती हैं.

चाइनीज क़ॉलर
चाइनीज कॉलर कुर्ता सेट भी काफी स्टाइलिश लगता है. आप इस तरह का कंफर्टेबल कुर्ता सेट डेली रूटीन लाइफ के लिए भी यूज कर सकती हैं. इन्हें पहनकर आप बहुत स्टाइलिश दिखेंगी.

वी नेक कॉलर
वी नेक कॉलर कुर्तियां आपने कम ही देखी होंगी. इस तरह के सूट सेट अब ट्रेंड करने लगे हैं. आप अपने फेवरेट कलर में इस तरह का कुर्ता सेट आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लिनेन साड़ियों का बढ़ रहा है जबरदस्त क्रेज, आप भी देखें लेटेस्ट और खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन

ड्रॉप कॉलर
कुर्ते के नेक पर इस तरह के ड्रॉप डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं. ऐसी नेकलाइन आपके कुर्ते को डिजाइनर और एलिगेंट लुक देती हैं. एक बार इन्हें जरूर बनवाएं.

फॉर्मल कॉलर
इस तरह के गला बंद कॉलर सूट फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट रहते हैं. ना सिर्फ शर्ट में बल्कि अब ये कुर्ते में भी बन रहे हैं. आप भी ऑफिस वियर के लिए कोई सूट सिलवाने की सोच रही हैं तो इस डिजाइन पर गौर करें.

कॉलर विद बटन
बटन और कॉलर नेकलाइन का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार लगता है. अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो, अगली बार कुर्ती में इस तरह का डिजाइन जरूर बनवाएं.
यह भी पढ़ेंः पंजाबी सूट के साथ पहने लेटेस्ट Juti, नए Designs देखकर आप भी करेंगी खरीदने की मांग