Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: तीन साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, ‘सितारे जमीन पर’ की ओपनिंग ने सभी को चौंकाया, जानें पूरी खबर
Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. बच्चों पर आधारित इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने न केवल शानदार ओपनिंग की बल्कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. आइए जानते हैं पहले दिन की कमाई और फिल्म से जुड़ी अहम बातें.
शानदार ओपनिंग, तोड़ा अक्षय की फिल्म का रिकॉर्ड
20 जून 2025 को रिलीज हुई ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले ही दिन 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाम 8:30 बजे तक फिल्म 8 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी थी और रात तक ये 11 करोड़ के पार पहुंच गई. यह आंकड़ा खास इसलिए भी है क्योंकि इससे आमिर खान की फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
बायकॉट की मांग के बाद भी दिखा क्रेज
लाल सिंह चड्ढा की असफलता और सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांगों के बाद भी ‘सितारे जमीन पर’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ देखने को मिली और बच्चों के परिवारों के साथ आने से शो हाउसफुल होते नजर आए.

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी स्पेशल एबल बच्चों और उनके कोच गुलशन अरोड़ा (आमिर खान) के इर्द-गिर्द घूमती है. गुलशन एक उद्दंड और घमंडी कोच होता है, जिसे नेशनल चैंपियनशिप के लिए स्पेशल एबल बच्चों की बास्केटबॉल टीम तैयार करनी होती है. यह कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है और इसकी भावनात्मक गहराई को खूब सराहा जा रहा है.
आगे की कमाई पर नजरें
फिल्म ने पहले ही दिन से अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि वीकेंड में ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में और उछाल आएगा और ये फिल्म जल्द ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Berlin Season 2 में होगी प्रोफेसर की धमाकेदार वापसी, Alvaro Morte की फोटो देख फैंस हुए दीवाने