Tejasswi Prakash Hairstyles for Round Faces: वेस्टर्स और इंडियन हर तरह के आउटफिट में परफेक्ट दिखने के लिए अच्छे हेयर स्टाइल की जरूरत होती है.
24 January, 2025
Tejasswi Prakash Hairstyles for Round Faces: इंडियन और वेस्टर्स दोनों तरह के आउटफिट में बेस्ट दिखने के लिए लड़कियां खूब जतन करती हैं. हालांकि, एक परफेक्ट हेयर स्टाइल किसी भी लुक में चार चांद लगा सकती है. हर लड़की का फेस शेप अलग होता है. ऐसे में अगर आपका फेस राउंड शेप का है तो हम आपके लिए एक्ट्रेस Tejasswi Prakash के कुछ खूबसूरत हेयर स्टाइल लेकर आए हैं. ये सभी गोल चेहरे पर खूब खिलेंगी.

हाई पोनीटेल
हाई पोनीटेल इन दिनों खूब ट्रेंड में है. ये हेयर स्टाइल हर शेप के चेहरे पर अच्छी लगती है. आप भी अपने वेस्टर्न आउटफिट को तेजस्वी प्रकाश की तरह हाई पोनीटेल के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

स्लीक बन
राउंड फेस पर स्लीक बन हेयर स्टाइल क्लासी लुक देता है. तेजस्वी प्रकाश ने भी अपनी रेड हॉल्टर ड्रेस को स्लीक बन के साथ स्टाइल किया. उनका ये रॉयल लुक फैन्स को काफी पसंद आया.

स्ट्रेट हेयर
अगर आपके पास हेयर स्टाइल बनाने का समय नहीं है तो स्लीक स्ट्रेट हेयर के साथ एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं. आप परफेक्ट आउटफिट के साथ इस तरह तैयार होंगी तो कमाल लगेंगी.

हाई बन
तेजस्वी प्रकाश पर्पल कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. इस वन शोल्डर ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया. ब्लैक हाई हील्स और गोल्डन स्टड्स के साथ तेजस्वी ने अपने बोल्ड लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः शिफॉन साड़ी के साथ पहन लिए अगर ये ब्लाउज, तो Kriti Sanon और Ananya Panday भी आपके सामने लगेंगी चाय कम पानी

मैसी बन
मैसी बन गोल चेहरे के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल है. इससे गोल चेहरा पतला भी लगता है. आप हर तरह के आउटफिट के साथ इस तरह का हेयर स्टाइल बना सकती हैं.

फ्रेंच जूड़ा
बैंगनी कलर की साडी में तेजस्वी प्रकाश रेट्रो वाइब दे रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने लाइन वर्क वाले व्हाइट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. वहीं, फ्रेंज जूड़ा उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है.

बन विद गजरा
साड़ी में परफेक्ट दिखने के लिए आप भी तेजस्वी प्रकाश की तरह स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं. साथ में गजरा लगा लें तो क्या बात होगी. यहां एक्ट्रेस ने भी चोकर हार के साथ अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः 40 की उम्र में लगेंगी 25 की जब पहनेंगी Shweta Tiwari जैसे ब्लाउज, बदल जाएगा पूरा लुक