Sara Ali Khan Ethnic Wear: सारा अली खान के एथनिक लुक्स हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन हैं. आप भी उनसे आइडिया लेकर परफेक्ट दिख सकती हैं.
10 June, 2025
Sara Ali Khan Ethnic Wear: जब शाही एथनिक फैशन की बात आती है, तो सारा अली खान का जिक्र होना बनता है. वो इंडियन वियर को ग्रेस और ग्लैमर के साथ पेश करती हैं. सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो घर की पूजा से लेकर रेड कार्पेट तक, अपने एथनिक लुक से फैंस को इम्प्रेस कर देती हैं. चाहे लहंगा हो या कंफर्टेबल कुर्ता सेट, सारा अली खान के ट्रेडिशनल आउटफिट्स मॉर्डन इंडियन फैशन के मास्टरक्लास है. अगर आप भी उनकी तरह रॉयल लुक चाहती हैं तो सारा के एथनिक वियर पर नजर डालें.

कढ़ाई वाले कुर्ते
गर्मियों के मौसम के लिए आप भी खूबसूरत कढ़ाई वाले बोल्ड कुर्ते अपने कलेक्शन में जरूर रखें. सारा अली खान जैसे ये कुर्ते आपको हर मौके पर स्टनिंग लुक देंगे.

अनारकली कुर्ता सेट
सारा अली खान का ये अनारकली कुर्ता आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है. आप भी उनकी तरह तैयार होकर त्योहार का आनंद उठा सकती हैं.

सिंपल कुर्ता सेट
त्योहार के लिए कंफर्टेबल रहने के लिए आप भी सारा अली खान की तरह सिंपल स्ट्रेट फिट सूट पहन सकती हैं. बैंगनी कलर सारा पर काफी सूट कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः 7 अरबी मेहंदी डिज़ाइन जो दुल्हन के साथ उसकी भाभी को भी आएंगे खूब पसंद

पार्टी वियर अनारकली
क्रीम कलर का पार्टी वियर सूट पहनकर सारा अली खान बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी ऐसा सूट पहनकर सारा जैसा रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं.

लहंगा लुक
ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा सारा अली खान को परफेक्ट शाही लुक दे रहा है. उनके लहंगे पर पर्ल वर्क काफी अच्छा लग रहा है. इस तरह का लहंगा सगाई और संगीत पार्टी के लिए अच्छा है.

पेस्टल लहंगा
सारा अली खान का ये रॉयल लुक किसी भी शादी या बड़े फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. सारा का ये शाही अंदाज किसी को भी पसंद आ सकता है.
यह भी पढ़ेंः इन 6 हल्की साड़ियों के साथ बनाएं अपनी गर्मियों को शानदार, पहनकर हर लुक बन जाएगा यादगार