Black Suits Designs: आज आपके लिए लेटेस्ट ट्रेंड करने वाले ब्लैक सूटों का ताजा कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप भी किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.
25 June, 2025
Black Suits Designs: ब्लैक सूट आपके एथनिक वॉर्डरोब को और भी खास और खूबसूरत बना सकते हैं. चाहे आप किसी पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं या त्योहार के लिए, ये ब्लैक सूट आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट ट्रेंड करने वाले काले सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं. ये ब्लैक सूट आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं.

चूड़ीदार सूट
एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने ब्लैक कलर का खूबसूरत चूड़ीदार सूट पहना. इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया. किसी भी फंक्शन के लिए इस तरह का ब्लैक सूट एकदम परफेक्ट है.

घरारा सूट
हैवी फंक्शन के लिए इस तरह का हैवी घरारा सूट सेट अच्छा रहेगा. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हैवी एमरॉयड्री वाले घरारा सूट को बड़े साइज के इयररिंग और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया.

बनारसी सूट
आलिया भट्ट का ये क्यूट सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने बनारसी ब्लैक सिल्क सूट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. आप भी ट्रेडिशनल फंक्शन पर इस तरह का इंडियन लुक कैरी करें.
यह भी पढ़ेंः सूट-साड़ी और लहंगे के साथ बनाएं Neha Shetty जैसी 6 खूबसूरत हेयरस्टाइल, सहेलियां भी करेंगी तारीफ

शरारा सूट
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने ब्लैक कलर का खूबसूरत शरारा सूट पहना था, जिसपर शानदार कढ़ाई का काम किया हुआ था. अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

अंगरखा कुर्ता सेट
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर के अंगरखा कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को सिल्वर इयररिंग, मैचिंग बिंदी, मैसी पोनी और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.

प्लाजो सूट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ब्लैक कलर के पलाजो सेट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. माहिरा के कुर्ते और प्लाजो के बॉर्डर पर सिल्वर सीक्वेंस और मोतियों का काम बहुत ही शानदार लग रहा था.
यह भी पढ़ेंः ड्रेपिंग की झंझट से मिल जाएगी मुक्ति, पहनना शुरू करें ये प्री ड्रेप्ड साड़ियां; फेल हो जाएंगी बॉलीवुड ब्यूटी