Glass Bangle for Festive Look: सूट, साड़ी और लहंगे के साथ आप भी ग्लास बैंगल्स पहनकर अपने ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच दे सकती हैं. आप भी देखें ये फेस्टिव कॉम्बो.
25 July, 2025
Glass Bangle for Festive Look: कितनी भी फैंसी बैंगल्स मार्केट में आ जाएं, लेकिन कांच की चूड़ियों की जगह कोई नहीं ले सकता. ट्रेडिशनल एथनिक वियर के साथ ग्लास बैंगल्स का कॉम्बिनेशन रॉयल और एलिगेंट फेस्टिव लुक देता है. वैसे भी भारतीय त्योहारों की रौनक तब और भी बढ़ जाती है, जब लड़कियां एथनिक आउटफिट्स के साथ रंग बिरंगी कांच की चूड़ियां पहनती हैं. ये चूड़ियां शादी के सीजन और त्योहार में रंग डाल देती हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए ग्लास बैंगल्स स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं.

कलरफुल चूड़ियां
एक ही सेट में दो या तीन रंगों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. इस तरह के बैंगल सेट को आप साड़ी, लहंगे या फिर सलवार सूट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं. ये रंग बिरंगी चूड़ियां आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना देंगी.

ग्रीन चूड़ियां
त्योहारों पर हरे रंग की कांच की चूड़ियां सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं. आप इन्हें अपने फेस्टिव लुक को कम्पलीट करने के लिए जरूर पहने. ये सिंपल और सस्ती कांच की चूड़ियां आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे.

मैरून चूड़ियां
मैरून कलर की ग्लास की चूड़ियां हमेशा से ट्रेंड में रही हैं. अगर आपको भी कॉन्ट्रास्ट लुक पसंद है, तो आप भी अपने लाइट और ब्राइट कलर के आउटफिट्स के साथ स्टाइलिश कॉन्ट्रास्ट क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ना ज्यादा बोल्ड, ना ज्यादा बेसिक; ये 6 लिपस्टिक शेड्स ऑफिस लुक के लिए हैं एकदम परफेक्ट

पिंक एंड येलो
क्लासिक और ट्रेडिशनल कलर्स की ग्लास चूड़ियां हमेशा से फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं. आप भी अपने आउटफिट से मैच करते हुए रंगों में भी ग्लास बैंगल सेट खरीद सकती हैं. आप इन्हें साड़ी, सूट या लहंगे के साथ पेयर करके देखें.

गुलाबी कलर
पेस्टल पिंक कलर के लहंगे के साथ गहरे गुलाबी रंग की कांच की चूड़ियां बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. वेलवेट से सजी ग्लास चूड़ियां काफी ग्रेसफुल लगती हैं. रात के फंक्शन या पार्टी के लिए इस तरह का लुक परफेक्ट है.

मैरून विद गोल्डन
अगर आप मिनिमलिस्टिक लुक से हटकर कुछ डिफरेंट चाहती हैं, तो मैरून कांच की चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़े पहन सकती हैं. आप इन्हें आगे-पीछे लेयर कर सकती हैं याफिर एक तरफ भी स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह का लुक फुल ऑन फेस्टिव लगता है.
यह भी पढ़ेंः शादी, त्योहार या हो कोई खास फंक्शन, ये 6 सिंपल फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन आपके लुक को बना देंगे और भी रॉयल
