Home Politics LT XChange: बिहार चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर क्या बोले स्टेट प्रेसिडेंट राजेश राम?

LT XChange: बिहार चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर क्या बोले स्टेट प्रेसिडेंट राजेश राम?

by Vikas Kumar
0 comment
Rajesh Ram

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने लाइव टाइम्स से बातचीत के दौरान बिहार चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की.

Rajesh Kumar in LT XChange: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम मंगलवार, 10 जून 2025 को न्यूज चैनल लाइव टाइम्स के कॉन्कलेव में शामिल हुए. इस दौरान राजेश राम ने चुनावी राज्य बिहार में कांग्रेस की रणनीति समेत अन्य मुद्दों पर भी बात की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान राजेश राम को सौंपे जाने को लेकर उनसे सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में राजेश राम ने कहा, “जैसा कि आपने सवाल किया कि यहां आकर के ऐसा आप क्या करेंगे. देखिए, हमारी मंशा बहुत साफ और क्लियर है. जब हम पुरानी परंपरा के लेगेसी को देखते हैं तो रियली कम समय में लेकिन चुनौतियां कम समय में जल्दी स्वीकार करके जब आदमी आगे बढ़ता है तो उसमें दक्षता भी साबित होती है. मेरा स्पष्ट है कि जो सरकार मुद्दे से भटकती है उसको मेरा दायित्व है कि उनके मुद्दे
पर ला के उनके मुद्दे पर बात करूं.”

बिहार सरकार पर साधा निशाना

राजेश राम ने कहा, “बेरोजगारी पर यहां कोई बात नहीं होती है. सरकारें कोई भी आती है बदलती है. मुद्दों पर सरकार चुनाव लड़ती है लेकिन जो सरकार मुद्दे पर चुनाव लड़ती है उस मुद्दे को ही भूल जाए तो वही मुझे करना है कि सरकार को अपने मुद्दे पर लाना है. उनके मुद्दे को याद दिलाना है. मेरा स्पष्ट यह है सरकार को लकीर पर रखने का वक्त है. मुझे लगता है कि चुनाव में पार्टी की जमीन मजबूत करना और सीटों की संख्या बढ़ानी है.”

कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या कहा?

जब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम से कांग्रेस के पिछले चुनाव के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यदि हम पीछे के इतिहास को खंगालेंगे तो उसमें कुछ जो हमारी त्रुटियां रही होंगी, उन त्रुटियों पर हमें काम करना होगा और उन त्रुटियों पर हम काम कर रहे हैं.” कार्यकारिणी पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये कोई जरूरी नहीं है कि पूरा टीम लेकर चलें. अभी की परिस्थिति में टीम मजबूती से काम कर रही है. कांग्रेस कमेटी के तमाम कार्यकर्ता जो काम करना चाहते हैं वह साथ में काम कर रहे हैं और उनकी दक्षता के आधार पर भी टीम बननी चाहिए. अभी अभी कुछ भी विजिबिलिटी दिख रही है हमारी पार्टी की तो वही कमेटी के लोग काम कर रहे हैं और उनके साथ सीधा हमारा संवाद है. अब जैसा कि मैंने कहा कि वो तो कल की बातें थी वो बात पुरानी है. हमको नए दौर में नई कहानी लिखनी है उस पर हम काम कर रहे हैं और उस पर चर्चा होनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें- ‘पसंद नहीं था विभाग तो PM की बात ने जीता दिल’, LT XChange में बोले जीतन राम मांझी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00