Lifestyle Update: अगर आप भी अपने लुक और एनर्जी लेवल को माधुरी की तरह जवां बनाए रखना चाहती हैं, तो इस आसान और नैचुरल ड्रिंक को अपने डेली रूटीन में शामिल करें. महंगे स्किन ट्रीटमेंट्स से बेहतर है ये घरेलू नुस्खा, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है.
Lifestyle Update: क्या आप भी बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की तरह जवान और फ्रेश दिखना चाहती हैं? 58 की उम्र में भी उनका ग्लो और एनर्जी हर किसी को हैरान कर देता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसके पीछे सिर्फ एक्सरसाइज और स्किनकेयर ही नहीं, बल्कि एक खास हेल्दी ड्रिंक भी है जो उनकी डेली रूटीन का हिस्सा है. अगर आप भी अपनी त्वचा में निखार लाना चाहती हैं, बालों को मजबूत बनाना चाहती हैं और शरीर को अंदर से डिटॉक्स करना चाहती हैं, तो ये ड्रिंक आपकी हेल्थ जर्नी का शानदार हिस्सा बन सकता है.
क्या है ये ग्लोइंग स्किन ड्रिंक?
नींबू, हल्दी, शहद और गुनगुने पानी से बनी, यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर डिटॉक्स ड्रिंक है. यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ इम्युनिटी बढ़ाता है, बल्कि बॉडी को अंदर से क्लीन करता है और मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करता है. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है और एंटी-एजिंग प्रभाव देता है, वहीं शहद और नींबू से त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है.
ऐसे करें तैयार करें ड्रिंक रेसिपी
1 ग्लास गुनगुना पानी
आधा नींबू
1 छोटा चम्मच शहद
एक चुटकी हल्दी
इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं और खाली पेट सुबह-सुबह इसका सेवन करें. चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा अदरक भी मिला सकते हैं, जिससे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और बढ़ जाते हैं.
कब और कैसे पिएं?

इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीना सबसे फायदेमंद माना जाता है. यह न सिर्फ बॉडी को डिटॉक्स करता है, बल्कि पाचन में सुधार करता है और दिनभर के लिए शरीर को एक्टिव बनाता है. अगर नियमित रूप से कम से कम 21 दिन इसका सेवन किया जाए, तो आप खुद अपनी त्वचा और एनर्जी लेवल में फर्क महसूस करेंगी.
क्यों है यह ड्रिंक खास?
स्किन को बनाता है ग्लोइंग और यूथफुल
बढ़ाता है मेटाबॉलिज्म और करता है फैट बर्न
बॉडी को करता है डिटॉक्स
इम्युनिटी को देता है बूस्ट
बालों और स्किन के लिए फायदेमंद
सेलिब्रिटी ट्रेंड बन चुका है ये रूटीन
कई बॉलीवुड सेलेब्स अब अपनी फिटनेस और स्किन ग्लो के लिए मॉर्निंग डिटॉक्स ड्रिंक्स को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं. माधुरी दीक्षित भी इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वो अपने दिन की शुरुआत नींबू-शहद वाले गुनगुने पानी से करती हैं.
Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी घरेलू उपाय को आज़माने से पहले अपने डॉक्टर या न्यूट्रिशन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Raita Recipes: ये रायते ठंडक के साथ देंगे स्वाद, जान लें इनकी रेसिपी; हर कोई करेगा तारीफ