Mission Impossible 8 Review: अगर आप एड्रेनालिन-रशिंग एक्शन, थ्रिलिंग प्लॉट और टॉम क्रूज के फिनाले परफॉर्मेंस को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो ‘Mission: Impossible 8’ आपकी वीकेंड लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए. भारत में इसे मिल रहे रिव्यूज और प्यार को देखकर कहना गलत नहीं होगा- एथन हंट का ये मिशन भी सफल रहा!
Mission Impossible 8 Review: हॉलीवुड की सबसे चर्चित स्पाई-एक्शन फ्रेंचाइज़ी ‘Mission: Impossible’ का फाइनल चैप्टर ‘Mission: Impossible – The Final Reckoning’ आखिरकार भारत में रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. टॉम क्रूज एक बार फिर एजेंट एथन हंट के किरदार में लौटे हैं और इस बार का एक्शन पहले से भी ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ है.
17 मई को भारत में रिलीज
भारत में ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ की रिलीज यूएस से पहले हो गई है और फैंस ने इसे पूरे दिल से अपना लिया है. यह फिल्म उस रोमांचक यात्रा का समापन करती है, जो दशकों से दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े हुए थी. एथन हंट के रूप में टॉम क्रूज का यह आखिरी मिशन माना जा रहा है, और इसी वजह से दर्शकों की उम्मीदें आसमान पर थीं- जिन्हें फिल्म ने बखूबी पूरा किया.
सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन का तूफान
फिल्म के रिलीज होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स ने अपने रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक! स्टंट्स, सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सब कुछ टॉप क्लास है. टॉम क्रूज को स्क्रीन पर देखना अब भी उतना ही रोमांचक है. माइंड ब्लोइंग एक्सपीरियंस!”

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “ये फिल्म फ्रेंचाइज़ी का एक परफेक्ट एंडिंग है (अगर सच में एंड है). टॉम क्रूज अभी भी वैसे ही दौड़ते हैं जैसे 30 साल पहले दौड़ते थे. थर्ड एक्ट जबरदस्त है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए थोड़ा धैर्य चाहिए. फिर भी क्रूज के लिए रिस्पेक्ट दोगुनी हो जाती है.”
कान्स में दिखा फिल्म का ग्लोबल जलवा
रिलीज से पहले ‘The Final Reckoning’ का वर्ल्ड प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां टॉम क्रूज को 5 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला. रेड कार्पेट पर उनकी एंट्री से लेकर इवेंट के दौरान उनका इमोशनल होना- सब कुछ इस बात का संकेत था कि ये फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं, बल्कि एक इमोशनल फेयरवेल भी है.
एक्शन, इमोशन और शानदार एंडिंग का परफेक्ट मिक्स
‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ में ना सिर्फ हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस हैं, बल्कि कहानी में इमोशनल डेप्थ भी है. एथन हंट के पिछले मिशनों की यादें, उनके आदर्श और बलिदान- सब कुछ एक सिनेमैटिक श्रद्धांजलि की तरह पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले मेकर्स हुए मालामाल, रश्मिका-धनुष की इस फिल्म ने बटोर लिए करोड़ों, बजट का मिला आधा