Home National ‘राष्ट्रीय हित के लिए पीछे नहीं हटेंगे…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर बोले शशि थरूर

‘राष्ट्रीय हित के लिए पीछे नहीं हटेंगे…’ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर बोले शशि थरूर

by Sachin Kumar
0 comment
Shashi Tharoor, Member of the Lok Sabha for Thiruvananthapuram, Kerala

UNSC All Party Delegation : केंद्र सरकार ने एक 7 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एलान कर दिया है और इसमें शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे.

UNSC All Party Delegation : भारत और पाकिस्तान में हुए संघर्ष को लेकर आतंकवाद पर अपनी बात रखने के लिए केंद्र सरकार ने एक 7 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एलान कर दिया है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल किया गया है और इस दौरान उन्होंने शनिवार को कहा कि जब राष्ट्रीय हित शामिल हो और उनकी सेवाओं की आवश्यकता हो तो वह पीछे नहीं रहेंगे. शशि थरूर ने भी यह कहा कि हाल ही में हुई घटना के बाद राष्ट्र की बात रखने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में सर्वदलीय प्रतिनिधित्व का नेतृत्व देने के लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

भारत के संदेश को व्यक्त करेगा प्रतिनिधिमंडल

शशि थरूर की तरफ से यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब UNSC के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा के बाद आई है. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में भारत के शून्य सहिष्णुता के संदेश को व्यक्त किया जा सके. विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने सावधानी पूर्वक उन सदस्यों का चयन किया है जो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, JDU सांसद संजय झा, DMK की कनिमोझी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरत चंद्र) सपा सुप्रिया सुले और शिवेसना के श्रीकांत शिंदे को चुना गया है.

प्रमुख साझेदार देशों का करेगा दौरा

बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में से करीब चार सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हैं जबकि तीन विपक्षी दल भारत से हैं. संसदीय कार्यालय मंत्रालय द्वारा शनिवार को एक बयान जारी किया गया जिसमें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ देश का पक्ष का सामने रखेगा. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई की आवाज देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य समेत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं.

मतभेदों को साइड रखकर देश एकजुट हुआ

इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट होकर खड़ा है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे जो आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात को रखने का काम करेंगे. मंत्रालय का बयान को साझा करते हुए उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि राजनीति से ऊपर उठकर मतभेदों को पीछे रखकर राष्ट्रीय एकता एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है. वहीं, सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल करीब पांच देशों का दौरा कर सकता है.

यह भी पढ़ें- सिंधु नदी संधि रद्द करने के बाद पाक को एक और झटका! केंद्र करने जा रहा इस योजना का विस्तार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00