कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और कांग्रेस नेता राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके केंद्र सरकार को घेरा है.
Congress Attacks PM Modi: इजरायल-ईरान जंग का जिक्र कर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस के हमले की बानगी एक बार फिर मंगलवार को दिखी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका-इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में सीजफायर की घोषणा की है. लेकिन गाजा में अब भी कोई युद्धविराम नहीं हुआ है,वहां इजरायल द्वारा किया जा रहा नरसंहार लगातार जारी है. पिछले अठारह महीनों से फिलिस्तीनियों पर टूट रही इस भयावह त्रासदी पर प्रधानमंत्री मोदी की घोर चुप्पी ने भारत की नैतिक और राजनीतिक साख को ठेस पहुंचाई है.”
राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पोस्ट करके महाराष्ट्र का जिक्र किया. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट के साथ एक वेबसाइट की हेडलाइन की फोटो भी शेयर की. राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में, मतदाता सूची में मात्र 5 महीनों में 8% की वृद्धि हुई. कुछ बूथों पर 20-50% की वृद्धि देखी गई. बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी. मीडिया ने बिना सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं का पता लगाया. और चुनाव आयोग? चुप – या मिलीभगत. ये अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं. यह वोट चोरी है. छिपाना ही कबूलनामा है. इसलिए हम मशीन-पठनीय डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज को तत्काल जारी करने की मांग करते हैं.”
अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी घेरा
कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी मोदी सरकार की खिंचाई की. जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोटबंदी से शुरू होकर देश के लोगों पर हर साल नए प्रयोग हो रहे हैं, उन्हें नित नए तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है. बचत खातों से मिलने वाली ब्याज दरें 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे बुजुर्गों और आम नागरिकों की जेब पर सीधा वार हो रहा है. बैंकों ने अपने दरवाजो को पहले ही आम लोगों के लिए बंद कर रखा है, इसके बाद तो वे केवल बेहद अमीर पूंजीपति मित्रों के लिए उपलब्ध रहेंगे. प्रधानमंत्री जी, देश की जनता की खुशहाली आपकी पहली जिम्मेदारी है लेकिन आप केवल अपने मित्र पूंजीपतियों की संपत्ति को बढ़ाने के लिए देश की जनता के धन को शेयर मार्केट के माध्यम से उनकी कंपनियों की ओर ही मोड़ने में व्यस्त हैं. यह देश की जनता के प्रति बहुत बड़ा अन्याय और धोखा है.”
ये भी पढ़ें- राज्यसभा नहीं जाएंगे अरविंद केजरीवाल, किन दो बड़े नेताओं पर दांव खेल सकती है पार्टी?