Yellow Blouse for Makar Sankranti: मकर संक्रान्ति के दिन अगर आप भी साड़ी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो पीले रंग का ब्लाउज अपने लिए पसंद कर लें. आज आपके लिए उनके एक से बढ़कर एक डिजाइन लेकर आए हैं.
07 January, 2026
Yellow Blouse for Makar Sankranti: मकर संक्रान्ति का त्योहार आ रहा है. जगह-जगह पर ये दिन सेलिब्रेट किया जाएगा. वहीं, ट्रेडिशन फॉलो करने के साथ-साथ ये दिन सजने और संवरने का भी है. इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. अगर आप भी मकर संक्रान्ति के दिन इसी ट्रेडिशन को फॉलो करना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ येलो कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं. आज आपके लिए जो ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं, वो हर रंग और डिजाइन की साड़ियों के साथ खूब जचेंगे. आप भी अपने लिए पसंद कर लें.

वी नेक ब्लाउज
मकर संक्रान्ति के दिन आप भी अपनी पीली साड़ी के साथ इस तरह का वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं. इस तरह के डीप नेक ब्लाउज बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बने हुए हैं. ट्रेडिशनल लुक के लिए आप भी बालों में गजरा लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan की नातिन का विंटेज अवतार, आप भी उनकी तरह लहंगे के साथ पहने स्टाइलिश ब्लाउज

हॉल्टर नेक
त्योहार पर आपको भी मॉर्डन लुक चाहिए तो, साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें. इससे आपके लुक को परफेक्ट फ्यूज़न मिलेगा. खूबसूरत इयररिंग और लाइट मेकअप के साथ आप भी अपने साड़ी लुक को बेहतरीन बना सकती हैं.

हाई नेक
अगर आपको सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद है, तो अपनी पीली साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं. तमन्ना भाटिया की तरह आप भी अपनी प्लेन साड़ी को परफेक्ट और रॉयल टच दे सकती हैं.

स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन और ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता. ऐसे में आप मकर संक्रान्ति के दिन अपनी पीली साड़ी के साथ परफेक्ट स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं. इस तरह का ब्लाउज आपको हर मौके पर क्लासी लुक देगा.

स्वीटहॉर्ट नेक
छोटी स्लीव्स के साथ आप भी अपने ब्लाउज को स्वीटहॉर्ट नेक में डिजाइन करवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन किसी भी स्टाइल की साड़ी पर अच्छे लगते हैं. आप भी त्योहार के दिन लाइट मेकअप और स्टाइलिंग के साथ इस तरह का लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः फूलों की खुशबू और घुंघरू की छनक, Genelia Deshmukh जैसे Hairstyle आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
