Home Lifestyle सर्दियों में शॉल को बनाएं अपना स्टेटमेंट, ट्राई करें ये Shawl Draping Style

सर्दियों में शॉल को बनाएं अपना स्टेटमेंट, ट्राई करें ये Shawl Draping Style

by Live Times
0 comment
Shawl Draping Style

Shawl Draping Style: सर्दियों के मौसम में आप सिर्फ शॉल को गर्म रहने के लिए नहीं, बल्कि अपना परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट भी बना है. यहां कुछ एलिगेंट शॉल ड्रेप स्टाइल दिए गए हैं.

16 December, 2025

Shawl Draping Style: लड़का हो या लड़की, आजकल सभी में शॉल का एक क्रेज देखने को मिल रहा है. सर्दियों के मौसम में आप सिर्फ शॉल को गर्म रहने के लिए नहीं, बल्कि अपना परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट भी बना है. शॉल को सही तरीके से पहनने से आपका पूरा लुक एलिगेंट और ट्रेंडी बन सकता है. चाहे आप ट्रेडिशनल सूट पहन रही हों या वेस्टर्न आउटफिट, शॉल पहनने के अलग-अलग स्टाइल किसी भी लुक को बेहतर बना सकते हैं. हल्के प्रिंटेड या सॉलिड कलर के शॉल के साथ एक्सपेरिमेंट करके आप आसानी से अपना पर्सनल स्टाइल दिखा सकती हैं. यहां कुछ एलिगेंट शॉल ड्रेप स्टाइल दिए गए हैं.

Belt Drape

शॉल को स्टाइलिश और शीक बनाने के लिए बनाने के लिए आप बेल्ट के साथ इसे पेयर कर सकती हैं. इस तरह से शॉल कैरी करने से आपका एक सुंदर लुक क्रिएट होगा. आप ब्लैक हाईनेक या व्हाइट हाईनेक पर इस तरह से शॉल को स्टाइल करेंगी, तो उसका लुक निखरकर दिखेगा.

Cape Style

ये कैजुअल स्टाइल शॉल ड्रेप बहुत ही एलीगेंट लग रहा है. ये ड्रेप बिना किसी मेहनत के बन जाएगा. शॉल से बने खुले-खुले स्लीव्स आपके लुक को एन्हांस कर देंगे. इस लुक के लिए आप सिंपल या चेक शॉल ही लें. इसके साथ स्टाइलिश पर्स और बूट्स पेयर करना एक अच्छा आइडिया होगा.

One Side Drape

एक तरह शॉल कैरी करने का यह स्टाइल बहुत ही फैशनेबल है. ये शॉल ड्रेप आपको मॉडल वाइब और लुक देगा. आप अपने ब्लेजर या किसी भी ड्रेस के साथ एक हाथ पर शॉल लेकर इस तरह से बेल्ट लगाएं. इस लुक के साथ आप मिनिमल ज्वैलरी और बूट्स जरूर पहुनें. बूट्स के कलर को बेल्ट के कलर से मैच करें.

Traditional Shawl Drape

सूट और कुर्ती के लिए यह दोनों शॉल ड्रेप बहुत ही अच्छे हैं. कॉलेज जाने वाली लड़कियां और ज्यादातर सूट पहनने वाली लड़कियां इन दो स्टाइल्स से अपने लुक को स्पेशल बना सकती हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट पर आपको कश्मीरी स्टाइल शॉल या सिंपल शॉल ही कैरी करना चाहिए.

Simple Casual Drape

अगर आपको ज्यादा एफर्ट नहीं करना तो आप इस तरह से शॉल को कैरी कर सकते हैं. यह सभी ड्रेप सिंपल भी हैं और स्टाइलिश भी. ब्लेजर हो या हाई-नेक स्वेटर यह तीनो ड्रेप सभी पर सूट करेंगे. इस ड्रेप के लिए आपको न्यूड कलर के चेक वाले शॉल ही लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें- एक्सपेरिमेंटल दुल्हनों के लिए 5 हटके Bridal Makeup लुक्स, अब लगेगा ट्रेडिशनल में मॉर्डन तड़का

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?