Home Lifestyle Shraddha Kapoor का Palmonas बना करोड़ों का ब्रान्ड, जेन-ज़ी और मिलेनियल्स को टारगेट बनाकर बिजनेस क्वीन बनीं एक्ट्रेस

Shraddha Kapoor का Palmonas बना करोड़ों का ब्रान्ड, जेन-ज़ी और मिलेनियल्स को टारगेट बनाकर बिजनेस क्वीन बनीं एक्ट्रेस

by Preeti Pal
0 comment
Shraddha Kapoor का Palmonas बना करोड़ों का ब्रान्ड, जेन-ज़ी और मिलेनियल्स को टारगेट बनाकर बिजनेस क्वीन बनीं एक्ट्रेस

Shraddha Kapoor Jewellery Brand: फिल्मों की ग्लैमर क्वीन श्रद्धा कपूर अब जूलरी बिजनेस की भी क्वीन भी बन चुकी हैं. उनका जूलरी ब्रांड पलमोनास (Palmonas) नई जेनरेशन की पहचान बन चुका है.

29 August, 2025

Shraddha Kapoor Jewellery Brand: बॉलीवुड की चुलबुली और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अब सिर्फ सिल्वर स्क्रीन तक सीमित नहीं हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने बिज़नेस वर्ल्ड में भी अपनी दमदार एंट्री कर ली है. श्रद्धा का जूलरी ब्रांड पलमोनास (Palmonas) यंग जेनेरेशन की पहली पसंद बन चुका है. हाल ही पलमोनास ने 55 करोड़ की फंडिंग हासिल की है. पलमोनास सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि उस नई जेनरेशन की पहचान है जो हर दिन को स्टाइलिश और खास बनाना चाहते हैं.

Shraddha Kapoor Jewellery Brand

श्रद्धा के ब्रांड की खासियत

पलमोनास की पहचान है डेमी फाइन जूलरी. यानि न तो पूरी तरह ट्रेडिशनल गोल्ड और न ही शॉर्ट टर्म फास्ट फ़ैशन. इसका कलेक्शन स्टाइलिश, स्किन-सेफ़ और डेली वियर के लिए परफेक्ट है. इस ब्रांड की जूलरी को खासकर जेन-ज़ी और मिलेनियल्स खूब पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा इसे अपने मज़ेदार और रिलेटेबल इंस्टाग्राम वीडियोज़ के ज़रिए कूल अंदाज़ में प्रमोट करती हैं.

यह भी पढ़ेंःये 6 साड़ी मोटिफ कभी नहीं होते आउट ऑफ स्टाइल, आप भी बनाए इन्हें अपने वार्डरोब का हिस्सा और पाएं सबकी तारीफ

55 करोड़ की नई उड़ान

इस ताज़ा फंडिंग के बाद पलमोनास अपनी रिटेल चेन को पूरे देश में फैलाने के लिए तैयार है. फिलहाल तीन आउटलेट्स वाले इस ब्रांड का टारगेट है 25 से ज़्यादा नए स्टोर्स खोलना. साथ ही, लैब-ग्रोउन डायमंड्स जैसे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने और इंटरनेशनल शिपिंग को तेज़ी से बढ़ाने की भी तैयारी है. आपको बता दें कि इस ब्रांड की नींव पल्लवी मोहाडिकर ने रखी थी. उनका सपना था ऐसी जूलरी बनाना जो टिकाऊ भी हो, स्टाइलिश भी और जेब पर भी भारी न पड़े. पलमोनास उनके उसी विज़न को आगे बढ़ाते हुए आज भारत में डेमी-फाइन जूलरी कैटेगरी का सबसे बड़ा नाम बनने की ओर बढ़ रहा है. वैसे, सिर्फ श्रद्धा कपूर ही अकेली नहीं हैं जो जूलरी इंडस्ट्री में चमक रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने नायका (Nykaa) के साथ मिलकर अपना कलेक्शन लॉन्च किया है. इसके अलावा करिश्मा कपूर सती जूलरी (Sati Jewels) से जुड़ी हुई हैं और नेहा धूपिया की अपनी लाइन है, Ahaana by Neha Dhupia.

Shraddha Kapoor Jewellery Brand

श्रद्धा कपूर की ब्रांड वेल्यू

‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वालीं श्रद्धा कपूर अब बिज़नेस में भी उतनी ही पॉपुलर हो रही हैं. पलमोनास से श्रद्धा कपूर के जुड़ने के बाद इस ब्रांड की वेल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई है. खैर, बात करें श्रद्धा के वर्कफ्रंट की, तो आने वाले टाइम में वो निखिल द्विवेदी की ‘नागिन’ में नज़र आएंगी. इसके अलावा उनकी ‘स्त्री 3’ साल 2027 में रिलीज़ होगी.

यह भी पढ़ेंःअब ट्रेडिशनल लुक में लगेगा ग्लैमर का तड़का, Pre- Stitched साड़ी के लिए 6 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स जो हर पार्टी की बन जाएंगे शान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?