Kurta Set for Summer: आज आपके लिए कुछ स्टाइलिश कुर्ता सेट लेकर आए हैं जो आपको गर्मी में पूरा दिन कंफर्टेबल रखेंगे.
20 June, 2025
Kurta Set for Summer: गर्मियों में पूरा दिन कंफर्टेबल रहने के लिए आप लाइटवेट कुर्ता सेट पहन सकती हैं. चिलचिलाती धूप और गर्मी में ये हल्के फुल्के सूट आपको कंफर्टेबल रखेंगे. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट कुर्ता सेट लेकर आए हैं जिन्हें आप डेली वियर के लिए यूज कर सकती हैं. वर्किंग वुमन इन्हें ऑफिस में और बाकी लड़कियां कॉलेज या नॉर्मल आउटिंग के लिए इन्हें पहन सकती हैं. यहां देखें कंफर्टेबल लाइटवेट कुर्ता सेट.

लिनन कुर्ता
गर्मी के लिए लिनन फैब्रिक भी काफी अच्छा रहता है. आप इस तरह का लाइटवेट येलो कुर्ता सेट भी अपने लिए खरीद सकती हैं. आप ऑनलाइन भी इसकी शॉपिंग कर सकती हैं.

कॉलर शर्ट कुर्ता सेट
पर्पल कलर का कॉलर शर्ट कुर्ता शर्ट काफी ट्रेंड में है. आप अगर वर्किंग लेडी हैं तो ऑफिस वियर के लिए इस तरह का लाइटवेट कुर्ता सेट गर्मियों के लिए जरूर खरीदें.

स्ट्राइप कुर्ता सेट
स्ट्राइप ओवरसाइज्ड प्लाजो कुर्ता सेट पहनकर जब आप घर से बाहर निकलेंगी तो, हर कोई आपकी तारीफ करेगा. ऑफिस मीटिंग के लिए भी इस तरह का लुक बढ़िया ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः सूट खरीदने से पहले देख लें कुर्ता सेट के नए डिजाइन, पहनकर नहीं लगेंगी करीना-करिश्मा से कम

मल्टीकलर कुर्ता सेट
लाइट मल्टीकलर्ड कुर्ता सेट इन दिनों मार्केट में खूब बिक रहे हैं. ऑनलाइन भी लड़कियां इनकी खूब शॉपिंग कर रही हैं. ऑफिस जाने के लिए आप भी इन्हें मैचिंग हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

स्लीवलेस कुर्ता सेट
कॉटन के ऐसे स्लीवलेस कुर्ता सेट भी गर्मियों में खूब डिमांड में रहते हैं. अगर आप भी स्लीवलेस ड्रेसेस और कुर्ती पहनती हैं तो, इस तरह के सूट भी अपने कलेक्शन में जरूर रखें.

फ्रॉक कुर्ता
कॉटन के जामदानी फ्रॉक कुर्ता सेट आप ऑफिस वियर के लिए रख सकती हैं. इस तरह की कुर्ती आप प्लाजो के अलावा चूड़ीदार के साथ भी पहन सकती हैं.

अनारकली सेट
अनारकली कुर्ता सेट हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं. खासतौर से व्हाइट कॉटन अनारकली सूट गर्मियों में काफी डिमांड में रहते हैं. आप भी इस तरह का एक सूट खरीद सकती हैं.

पॉकेट कुर्ता सेट
आज कल लड़कियों को पॉकेट वाले सूट और कुर्ती पसंद आती हैं. छोटा मोटा सामान रखने के लिए ये जरूरी भी है. इसके अलावा पॉकेट वाले कुर्ता सेट काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रेंड में हैं नए Designs के ये 6 Earrings, आपके लहंगा, साड़ी और सूट के साथ हो जाएंगे परफेक्ट फिट