Home राष्ट्रीय झारखंड में सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री और DGP आपस में भिड़े

झारखंड में सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री और DGP आपस में भिड़े

by Rashmi Rani
0 comment
12 candidates died during constable recruitment process in Jharkhand, Health Minister and DGP clashed

Recruitment Drive Deaths : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सिपाही भर्ती प्रक्रिया को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही इसमें कुछ बदलाव के भी आदेश जारी किए हैं.

Recruitment Drive Deaths : झारखंड में सिपाही भर्ती परिक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान करीब 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई. अलग-अलग जिलें में इन अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही इसमें कुछ बदलाव के भी आदेश जारी किए हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि फिजिकल टेस्ट के दौरान केवल चार युवाओं की मौत हुई है.

सुबह 9 बजे के बाद नहीं होगा दौड़ का आयोजन

सीएम के आदेशों के अनुसार, अब किसी भी दौड़ का आयोजन सुबह 9 बजे के बाद नहीं किया जाएगा और अगर किसी अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ती है तो उसका तुरंत इलाज किया जाएगा. फिजिकल एग्जाम सेंटर पर ही डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए हमने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है. दौड़ का आयोजन अब प्रातः 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों को दौड़ के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत महसूस होगी उनके लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होगी तथा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते/फल का व्यवस्था होगी, जिससे कि कोई भूखे पेट दौड़ में हिस्सा ना ले.’

12 लोगों की मौत के दावे गलत

वहीं, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने युवाओं की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कथित तौर पर राज्य पुलिस के 12 लोगों की मौत के दावे गलत हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड महामारी के बाद बढ़ी हार्ट अटैक की दिक्कतों के कारण उनकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि आजकल लोगों को दिल से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं. लोग सबसे ज्यादा हार्ट अटैक से पीड़ित हो रहे हैं. हालांकि, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. बता दें कि फिजिकल टेस्ट 22 अगस्त को राज्य के 6 जिलों के सात केंद्रों पर शुरू हुआ, जो कि नौ सितंबर तक चलेगा.

यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?