जम्मू कश्मीर में 0,637 करोड़ रुपये की सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मिली मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का आभार जताया.
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में लगातार स्थिति सामान्य होने के दावे किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के कई मंत्री भी लोगों से कह चुके हैं कि वो जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की चिंता बिल्कुल भी न करें. घाटी का पर्यटन लगातार फलने-फूलने की भी बात कही जा रही है. कई विकास कार्य भी केंद्र शासित प्रदेश में लगातार हो रहे हैं. इस कड़ी में जम्मू कश्मीर में 10,637 करोड़ रुपये की सड़क और सुरंग परियोजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिया गया है. जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश के लिए 10,637 करोड़ रुपये की सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
कौनसे इलाके हैं शामिल?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर के लिए 10,637 करोड़ रुपये की 19 मेगा सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें पीर-की-गली सुरंग, साधना सुरंग, NH-701A के जजनार-शोपियां खंड, लाल चौक से परिमपोरा तक चार लेन का फ्लाईओवर, NH-701 के त्रेहगाम चमकोट खंड, नरबल-गुलमर्ग खंड पर चार लेन का मागाम फ्लाईओवर और काजीगुंड बाईपास का निर्माण शामिल है.
क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक बड़ी उपलब्धि के रूप में, मेरी सरकार ने केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रुपये की सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी दिलवाई है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हूं, क्योंकि हम जम्मू-कश्मीर को प्रगति, विकास और कनेक्टिविटी के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.” जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के आधिकारिक हैंडल पर भी इसी तरह का संदेश पोस्ट किया गया. अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार इन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगी. इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी आभार व्यक्त किया. जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी अहम बयान दिया था. जितेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि सामान्य स्थिति लौट आई है. पर्यटन पर भी अब सकारात्मकर असर देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने कहा कि प्रत्येक बीतता वर्ष एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है.” बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी के पर्यटन मं गिरावट देखने को मिली थी और लोग डर के साए में थे.
ये भी पढ़ें- इजरायल-ईरान पर घमासान! केंद्र की चुप्पी पर भड़के कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, की ये मांग