Home Top News आजम खान का जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ! जमीन मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत

आजम खान का जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ! जमीन मामले में हाईकोर्ट ने दी जमानत

by Live Times
0 comment
Azam Khan To Released From Jail

Azam Khan Gets Bail From Allahabad High Court : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को क्वालिटी बार जमीन मामले जमानत दे दी है. वह जेल में बंद थे.

Azam Khan Gets Bail From Allahabad High Court : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को क्वालिटी बार जमीन मामले में जमानत दे दी है. उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी जिसके बाद से कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इस मामले में 21 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

आजम ने लगाई थी गुहार

क्वालिटी बार जमीन मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान समेत कई लोगों के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज है. इसे लेकर खान ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के बाद 21 अगस्त को फैसला सुरक्षित कर लिया था. इसे लेकर अब जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है.

कब का है ये मामला?

यहां पर बता दें कि आजम खान को एक विशेष MP-MLA अदालत ने सड़क जाम करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े करीब 17 साल पुराने मामले में बरी कर दिया है. खान के बचाव पक्ष के वकील शाहनवाज सिब्तैन नकवी ने कहा कि हमने आजम खान के पक्ष में 7 गवाह पेश किए, जबकि अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने केवल एक गवाह पेश किया.

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि यह मामला साल 2008 का है, जब पुलिस की ओर से उनकी कार से हूटर हटाने के बाद खान ने छजलेट पुलिस स्टेशन के पास कथित तौर पर हंगामा किया था. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दी जिसके कारण यातायात जाम हो गया था. इस समय प्रदर्शन हिंसक हो गया और कुछ बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बाद में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया और मामला सुनवाई के लिए गया.

यह भी पढ़ें: New Announcement : Nitish Kumar ने युवाओं के लिए किया एलान, हर महीने 1000 रुपये देने का वादा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?