Home Top News 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू! GBC की मेजबानी में होगी प्रस्तावित : CM योगी

5 लाख करोड़ रुपये की परियोजना पर काम शुरू! GBC की मेजबानी में होगी प्रस्तावित : CM योगी

by Sachin Kumar
0 comment
CM Adityanath UP host GBC@5 November projects worth 5 lakh crore

UP News : उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (GBC@5) के नेतृत्व में नई परियोजनाओं पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इन्वेस्ट परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं.

UP News : उत्तर प्रदेश में नई परियोजनाओं पर काम करने के लिए पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (GBC@5) की तैयारियां तेज हो गईं है. इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की प्राइवेट इन्वेस्ट परियोजानएं प्रस्तावित की गई हैं. एक औद्योगिक विकास विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीते साढ़े आठ सालों में ऐसे चार ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें से करीब 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया गया और उसकी वजह से 60 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए.

विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करनी चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश लाने में सक्षम रहे. साथ ही अब आगामी GBC@5 पूरी तैयारी के साथ नंवबर में आयोजित किया जाना चाहिए. सभी विभागों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रत्येक निवेश प्रस्ताव की प्रगति की नियमित निगरानी करनी चाहिए. औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने संवेदनशील और किसान केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को अपनी भूमि से प्यार होता है और यह उनके जीवन की पूंजी है. अगर राज्य को विकास के लिए इसकी आवश्यकता है, तो उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

GST सुधारों का सीधा लाभ आम लोगों को मिले

सीएम योगी ने यह भी कहा कि औद्योगिक अधिकारियों को वर्तमान मुआवजा दरों को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आगे निर्देश दिया कि औद्योगिक इकाइयों को आवंटित भूमि को रद्द करके अन्य निवेशकों को भूमि को पुन आवंटित किया जाए. निर्यात को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों में एक फिनटेक हब विकसित किया जाना चाहिए, जहां पर प्रमुख बैंकिंग सस्थानों के कार्यालय स्थापित हों. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने चाहिए. इसके अलावा 22 सितंबर को जीएसटी के नए स्लेब लागू होने को लेकर उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों का लाभ आम आदमी तक पहुंचना चाहिए. इसके बाद उनके जीवन में कई तरहके सुधार होंगे.

यह भी पढ़ें- चमोली के गांवों में भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही, 10 लोग लापता; तलाश में जुटा बचाव दल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?